नई दिल्ली : बिपरजॉय चक्रवात तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली है. आईएमडी के अनुसार गुजरात के राजकोट, पोरबंदर, जामनगर और द्वारका में चक्रवात अधिक तबाही मचा सकता है. इस चक्रवात का गुजरात के पड़ोसी राज्य पर भी असर पड़ेगा. राजस्थान और महाराष्ट्र में भी इसका असर देखने को मिलेगा.
चक्रवात बिपरजॉय कुछ ही देर में गुजरात के तटीय इलाके से टकराने वाला है. बताया जा रहा है कि चक्रवात अभी भी 160 किलोमीटर दूर है. ये दूरी यूपी के अलीगढ़ से दिल्ली दूरी के बराबर है. NDRF के टीमें इस चक्रवात को लेकर अलर्ट मोड पर है.
जानकारी के अनुसार बिपरजॉय की वजह से 75 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही हॉस्पिटल्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है जिससे आपात स्थिति में मदद ली जा सके. भारतीय तट रक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के महानिरीक्षक एके हरबोला ने बताया कि हमने कोस्ट गार्ड में 4 विशेष डोर्नियर और 3 हेलीकॉप्टर भी रखे हैं. 15 जहाजों और 7 विमानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अगर जरूरत पड़ी तो दमन में स्टेशन पर उन्हें तैनात किया जाएगा. उम्मीद है कि शाम 6 से 8 बजे के बीच लैंडफॉल होगा.
इस दौरान सोशल मीडिया चक्रवात से पहले की तस्वीरों से भर गया है. बिपरजॉय की वजह से दमन में भी ऊंची-ऊंची लहरे देखी जा रही हैं. गुजरात के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। जहां मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के मौसम का भी अपडेट जारी कर दिया है.
सरकार ने तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 15 टीम, SDRF की 12 टीम, राज्य सड़क एवं भवन विभाग की 115 टीम और राज्य बिजली विभाग की 397 टीम तटीय जिलों में तैनात की गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अलावा, एनडीआरएफ की चार टीम और एसडीआरएफ, सेना, तटरक्षक बल तथा बीएसएफ की पांच टीम चक्रवात के बाद राहत और बचाव कार्यें के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, चक्रवात के बाद के काम जैसे बिजली आपूर्ति, मोबाइल नेटवर्क और अन्य बुनियादी ढांचे बहाली के लिए हमने व्यवस्था की है.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…