चक्रवात असानी: विशाखापट्टनम में 23 और चेन्नई में 10 फ्लाइट्स रद्द, 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका

भुभनेश्वर, साल का पहला चक्रवाती तूफान असानी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज हवाओं की वजह से मंगलवार को आंध्र के कई शहरों में तेज़ बारिश हुई. विशाखापट्टनम में भी भारी बारिश हुई. वहीं, राज्य के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, अनाकापल्ली, काकाइनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, […]

Advertisement
चक्रवात असानी: विशाखापट्टनम में 23 और चेन्नई में 10 फ्लाइट्स रद्द, 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका

Aanchal Pandey

  • May 10, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

भुभनेश्वर, साल का पहला चक्रवाती तूफान असानी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज हवाओं की वजह से मंगलवार को आंध्र के कई शहरों में तेज़ बारिश हुई. विशाखापट्टनम में भी भारी बारिश हुई. वहीं, राज्य के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, अनाकापल्ली, काकाइनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, नेल्लौर में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. खराब मौसम की वजह से मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से उड़ान भरने और लैंड करने वाली 23 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. वहीं, चेन्नई एयरपोर्ट से भी 10 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं. इनमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जयपुर और मुंबई जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिलों में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

ओडिशा के तट पर पलटी नाव

चक्रवात असानी ने ओडिशा में दस्तक दे दी है, चक्रवात के कारण समुद्र पूरी तरह से अशांत हैं. समुद्र की स्थिति को देखते हुए मछली पकड़ने गए मछुआरे वापस लौट रहे हैं. इसी क्रम में आज सुबह मछुआरे नाव से लौट ही रहे थे कि एक के बाद एक कुल 6 नाव पलट गई. इन 6 नावों में 60 मछुआरे सवार थे, समुद्री लहर में फंसने के कारण ये नाव तट के पास पलट गई. किसी तरह से मछुआरों ने तैर कर खुद को बचाया. चक्रवाती तूफान का असर अभी से दिखने लगा है, अभी से तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

 

मोहाली: पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की बिल्डिंग पर रॉकेट लॉन्चर से हमला

Advertisement