नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उठा तूफ़ान रविवार को और तेज होकर चक्रवात में बदल गया, जिसकी रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि ‘असानी’ नाम के चक्रवाती तूफान के अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है. साथ ही ये भी बताया कि चक्रवात के तटीय क्षेत्र से टकराए बिना अगले हफ्ते तक इसके कमजोर पड़ने की संभावना भी है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक आसानी तूफ़ान सोमवार को बंगाल की खाड़ी में 60 समुद्री मील की गति से आगे बढ़ेगा। यह तूफ़ान उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए कमजोर होगा। मौसम विभाग ने कहा कि यह तूफ़ान ओडिशा के तटीय जिलों और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान का नाम ‘असानी’ रखा गया है, जो ‘क्रोध’ के लिए इस्तेमाल सिंहली भाषा का शब्द है. यह चक्रवाती तूफ़ान अंडमान द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर से 380 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में केंद्रित होगा। आईएमडी ने तूफ़ान को देखते हुए मछुवारों को सलाह दी है कि वे 10 मई से अगली सूचना तक समुद्र में और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटों पर नहीं जाएं.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…