असानी तूफ़ान: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान, अगले 24 घंटे में इन राज्यों पर पड़ेगी मार

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उठा तूफ़ान रविवार को और तेज होकर चक्रवात में बदल गया, जिसकी रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि ‘असानी’ नाम के चक्रवाती तूफान के अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है. साथ ही ये भी बताया […]

Advertisement
असानी तूफ़ान: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान, अगले 24 घंटे में इन राज्यों पर पड़ेगी मार

Girish Chandra

  • May 8, 2022 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उठा तूफ़ान रविवार को और तेज होकर चक्रवात में बदल गया, जिसकी रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि ‘असानी’ नाम के चक्रवाती तूफान के अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है. साथ ही ये भी बताया कि चक्रवात के तटीय क्षेत्र से टकराए बिना अगले हफ्ते तक इसके कमजोर पड़ने की संभावना भी है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है.

कौन-कौन से राज्य होंगे प्रभावित

मौसम विभाग के मुताबिक आसानी तूफ़ान सोमवार को बंगाल की खाड़ी में 60 समुद्री मील की गति से आगे बढ़ेगा। यह तूफ़ान उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए कमजोर होगा। मौसम विभाग ने कहा कि यह तूफ़ान ओडिशा के तटीय जिलों और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.

तूफ़ान का नाम आसानी क्यों रखा गया है?

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान का नाम ‘असानी’ रखा गया है, जो ‘क्रोध’ के लिए इस्तेमाल सिंहली भाषा का शब्द है. यह चक्रवाती तूफ़ान अंडमान द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर से 380 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में केंद्रित होगा। आईएमडी ने तूफ़ान को देखते हुए मछुवारों को सलाह दी है कि वे 10 मई से अगली सूचना तक समुद्र में और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटों पर नहीं जाएं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement