September 19, 2024
  • होम
  • Cyclone Biparjoy: गुजरात से 160 KM दूर चक्रवात,75 ट्रेनें रद्द- हाई अलर्ट पर अस्पताल

Cyclone Biparjoy: गुजरात से 160 KM दूर चक्रवात,75 ट्रेनें रद्द- हाई अलर्ट पर अस्पताल

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 15, 2023, 4:40 pm IST

नई दिल्ली: चक्रवात बिपरजॉय कुछ ही देर में गुजरात के तटीय इलाके से टकराने वाला है. बताया जा रहा है कि चक्रवात अभी भी 160 किलोमीटर दूर है. ये दूरी यूपी के अलीगढ़ से दिल्ली दूरी के बराबर है. NDRF के टीमें इस चक्रवात को लेकर अलर्ट मोड पर है.

ये हैं तैयारियां

जानकारी के अनुसार बिपरजॉय की वजह से 75 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही हॉस्पिटल्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है जिससे आपात स्थिति में मदद ली जा सके. भारतीय तट रक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के महानिरीक्षक एके हरबोला ने बताया कि हमने कोस्ट गार्ड में 4 विशेष डोर्नियर और 3 हेलीकॉप्टर भी रखे हैं. 15 जहाजों और 7 विमानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अगर जरूरत पड़ी तो दमन में स्टेशन पर उन्हें तैनात किया जाएगा. शाम 6 से 8 बजे के बीच लैंडफॉल होने की आशंका है.

 

दिखाई दीं ऊंची लहरें

इस दौरान सोशल मीडिया चक्रवात से पहले की तस्वीरों से भर गया है. बिपरजॉय की वजह से दमन में भी ऊंची-ऊंची लहरे देखी जा रही हैं. गुजरात के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। जहां मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के मौसम का भी अपडेट जारी कर दिया है.

 

सरकार ने पूरी कर ली तैयारी

सरकार ने तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 15 टीम, SDRF की 12 टीम, राज्य सड़क एवं भवन विभाग की 115 टीम और राज्य बिजली विभाग की 397 टीम तटीय जिलों में तैनात की गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अलावा, एनडीआरएफ की चार टीम और एसडीआरएफ, सेना, तटरक्षक बल तथा बीएसएफ की पांच टीम चक्रवात के बाद राहत और बचाव कार्यें के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, चक्रवात के बाद के काम जैसे बिजली आपूर्ति, मोबाइल नेटवर्क और अन्य बुनियादी ढांचे बहाली के लिए हमने व्यवस्था की है।

रोते रहे मंत्री, खींचती पुलिस… कौन हैं बालाजी जिनकी गिरफ्तारी से विपक्ष BJP पर हुआ हमलावर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन