चंडीगढ़: गुरुग्राम पुलिस ने देश में 13.2 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी के मामले का खुलासा किया है. देशभर से 3591 शिकायतों में एक महिला समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने कहा कि आरोपियों के पास से 4 मोबाइल एवं 2 सिमकार्ड मिले हैं. जब उनका डाटा चेक किया गया तो इन बातों का खुलासा हुआ.
प्रियांशु दीवान ने आगे बताया कि साइबर ठगी के केसों में पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी. जांच में सामने आया कि महिल समेत सभी 6 आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से साइबर ठगी करते थे. वे अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवाकर ठगी करते थे. जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने देशभर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.
वहीं गिरफ्तार आरोपियों में आगरा जिले के गोपालपुरा की रहने वाली मीता, आगरा जिले के ऊंटगिरी गांव निवासी अमित कुमार, इसके अलावा नीतीश, सचिव एवं विनोद कुमार को भी पुलिस ने साइबर ठगी में रफ्तार किया है. जांच में पता चला कि आरोपी देशभर में करीब 13.2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. देशभर से 3591 शिकायतों में उनके खिलाफ 170 केस दर्ज हैं. इनमें दो केस थाना साइबर अपराध पश्चिम में और सात 7 केस हरियाणा में दर्ज हैं.
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए,…
क्या आपने 52 करोड़ रुपये का केला देखा है क्या ? चौंकिए मत..ये सच है।…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…