Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cyber Fraud: सोशल मीडिया के माध्यम से 13.2 करोड़ की साइबर ठगी, महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

Cyber Fraud: सोशल मीडिया के माध्यम से 13.2 करोड़ की साइबर ठगी, महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़: गुरुग्राम पुलिस ने देश में 13.2 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी के मामले का खुलासा किया है. देशभर से 3591 शिकायतों में एक महिला समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने कहा कि आरोपियों के पास से 4 मोबाइल एवं 2 […]

Advertisement
Cyber Fraud
  • June 3, 2024 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

चंडीगढ़: गुरुग्राम पुलिस ने देश में 13.2 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी के मामले का खुलासा किया है. देशभर से 3591 शिकायतों में एक महिला समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने कहा कि आरोपियों के पास से 4 मोबाइल एवं 2 सिमकार्ड मिले हैं. जब उनका डाटा चेक किया गया तो इन बातों का खुलासा हुआ.

प्रियांशु दीवान ने आगे बताया कि साइबर ठगी के केसों में पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी. जांच में सामने आया कि महिल समेत सभी 6 आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से साइबर ठगी करते थे. वे अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवाकर ठगी करते थे. जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने देशभर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.

वहीं गिरफ्तार आरोपियों में आगरा जिले के गोपालपुरा की रहने वाली मीता, आगरा जिले के ऊंटगिरी गांव निवासी अमित कुमार, इसके अलावा नीतीश, सचिव एवं विनोद कुमार को भी पुलिस ने साइबर ठगी में रफ्तार किया है. जांच में पता चला कि आरोपी देशभर में करीब 13.2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. देशभर से 3591 शिकायतों में उनके खिलाफ 170 केस दर्ज हैं. इनमें दो केस थाना साइबर अपराध पश्चिम में और सात 7 केस हरियाणा में दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें –


Noida Traffic Advisory: मंगलवार को नोएडा में बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

Advertisement