नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) हरकत में आ गया है. सीवीसी ने सोमवार को वित्त मंत्रालय और पीएनबी से पूछा है कि मौद्रिक नियमों के बावजूद इतना बड़ा घोटाला कैसे हो गया. इसके साथ ही सीवीसी ने इस घोटाले पर पीएनबी और वित्त मंत्रालय से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है.
केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी ने आज पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले के संबंध में बैंक और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. करीब दो घंटे चली इस बैठक में पीएनबी के अधिकारियों ने धोखाधड़ी से निपटने के लिए अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा साझा किया. इसके अलावा बैंक प्रबंधन द्वारा कथित रुप से घोटाले में संदिग्ध अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी साझा की. इस बैठक में के वी चौधरी के अलावा सतर्कता आयुक्त टी एम भसीन और वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हुए थे.
सीवीसी ने बैंक से इस घोटाले में शामिल अधिकारियों के नाम मांगे हैं. इसके साथ ही उन लोगों की पहचान करने के लिए कहा है जिनके वक्त पर एक्शन लेने से यह घोटाला रोका जा सकता था. सीवीसी ने इस मामले में सीबीआई के अधिकारियों से भी बात की. सीबीआई ने इस मामले में 31 जनवरी को दो एफआईआर दर्ज की थी. ऐसे में सीवीसी की सख्ती से अभी इस घोटाले में कई नाम उजागर होने की संभावना है. प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार इस मामले में निरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्तियों पर छापेमारी कर रहे हैं.
रोटोमैक ने किया है 3,695 करोड़ का बैंक फ्रॉड, विक्रम कोठारी के ठिकानों पर सीबीआई का छापा
PNB Scam को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, बोले- कहां है न खाऊंगा, न खाने दूंगा कहने वाला देश का चौकीदार
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…