Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cute Video Viral On Social Media : सोशल मीडिया पर पढ़ाई को लेकर एक कश्मीरी बच्ची का वीडियो वायरल, बोली- छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं मोदी साहब

Cute Video Viral On Social Media : सोशल मीडिया पर पढ़ाई को लेकर एक कश्मीरी बच्ची का वीडियो वायरल, बोली- छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं मोदी साहब

Cute Video Viral On Social Media : सोशल मीडिया पर एक 6 साल की कश्मीरी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ये प्यारी सी बच्ची पीएम मोदी को पढ़ाई का भार कम करने की बात कह रही है। बच्ची के प्यार भरे अंदाज़ ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल जीत लिया। ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस वीडियो को जितनी बार देखते हैं कम लगता है।

Advertisement
Cute Video Viral On Social Media :
  • June 1, 2021 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक 6 साल की कश्मीरी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ये प्यारी सी बच्ची पीएम मोदी को पढ़ाई का भार कम करने की बात कह रही है। बच्ची के प्यार भरे अंदाज़ ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल जीत लिया। ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस वीडियो को जितनी बार देखते हैं कम लगता है।

दरअसल, वीडियो में लड़की कहती है कि, ” मैं एक लड़की बोल रही हूँ, मैं हूँ 6 साल की। छोटे बच्चे जो होते हैं 6 साल के उन्हें इतना काम (होमवर्क) क्यों रखते हैं। इतना काम बड़े बच्चों के लिए होता है। मैं सुबह उठती हो तो 2 बजे तक क्लास रहती है।” इसके बाद बच्ची एक के बाद एक अपने सब्जेक्ट गिनाती है।

बच्ची आगे कहती है, “इतना ज्यादा काम बड़े बच्चों को रखना चाहिए। जो 6ठीं, 7वीं और 10वीं क्लास के लिए होता है। छोटे बच्चों को इतना काम क्यों रखते हैं मोदी साहब।”

बच्ची के इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मोदी साहब को इसपर जरूर गौर करना चाहिए। वहीं एक नए लिखा, मुझे इसकी आखिरी लाइन पसन्द है। इस वीडियो को कई बार देख चुकी हूँ।

Viral Video : वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल

यूपी: बलरामपुर की राप्ती नदी में कोरोना संक्रमित का शव फेंका, 3 गिरफ्तार

Tags

Advertisement