सीमा शुल्क के अधिकारियों को मिली बड़ी सफलता, 2 करोड़ से अधिक सोना किया जब्त

चेन्नई : हवाई अड्डे पर कई घटनाओं के दौरान दो करोड़ रुपये का 3 किलोग्राम से अधिक गोल्ड बरामद किया गया है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी शनिवार को दी गई थी. पहली घटना 22 फरवरी की है जिसमें सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री को रोका और उसके सामान की जांच-पड़ताल की. इस दौरान अधिकारियों ने उसके पास छिपाई गई कीमती सोना बरामद किया.

2 करोड़ से अधिक का सोना बरामद

सीमा शुल्क विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि 23 फरवरी को इसी तरह की एक और घटना सामने आई थी. इसमें अधिकारियों ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से आने पर एक श्रीलंकाई यात्री की जांच करने के दौरान पाया कि उसने सोने के पेस्ट छिपाए थे. इसी तरह सीमा शुल्क के अधिकारियों ने एक और यात्री को सोने के पेस्ट के साथ पकड़ा था. जो समान श्रीलंकाई यात्री के पास से मिला था वही सामान इस यात्री के पास भी मिला है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सभी घटनाओं से सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत 2 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 3993 ग्राम सोना बरामद किया गया है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

अधिकारियों को मिली सफलता

22 फरवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी हवाई अड्डे पर भी सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की. हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए हुए भारी मात्रा में सोना बरामद किया है. सूडान से शारजाह के रास्ते पहुंची 23 महिलाओं की जांच की गई. राजीव गांधी हवाई अड्डे पर महिलाओं की जांच के दौरान इनके पास से 7.89 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए गए है इसकी जानकारी गुरूवार को अधिकारियों ने दी. बुधवार को हवाई अड्डे पर पहुंची सभी महिलाओं और उनके सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके पास से 14,906.3 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Chennai Airportchennai NewsCustoms department national news hindi newsGold Seized
विज्ञापन