नई दिल्ली. भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया. इसके बाद अब भारत ने एक और कदम उठाते हुए पाकिस्तान से सभी आयातों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया. बता दें कि ये कदम पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं. हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘पुलवामा की घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस ले लिया है.
इसे वापस लेने पर पाकिस्तान से भारत को निर्यात किए गए सभी सामानों पर मूल सीमा शुल्क तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है.’ भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस ले लिया था. एमएफएन के चलते पाकिस्तान को कुछ व्यापारिक विशेषाधिकार दिए गए थे. भारत ने इस्लामाबाद से सक्रिय आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए वैश्विक दबाव बढ़ाने के लिए एक समन्वित कदम भी शुरू किया है. इस बारे में अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार पाकिस्तान के पूर्ण अलगाव को सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी.
बता दें कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के ट्रक में विस्फोटकों से लदी एक कार से टक्कर मार दी. 44 जवान इस हमले में शहीद हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आयात शुल्क में 200 प्रतिशत की बढ़ौतरी करने का मतलब है कि पाकिस्तान से आयात पर लगभग प्रतिबंध लगाना. भारत कुछ सामानों के व्यापार को भी प्रतिबंधित कर सकता है और पाकिस्तानी सामानों पर बंदरगाह से संबंधित प्रतिबंध लगा सकता है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…