CUSAT University Stampede: केरल सरकार ने कुलपति से मांगी जांच रिपोर्ट; प्रमुख सचिव को दिया ये आदेश

नई दिल्ली। कोच्चि विश्वविद्यालय में मची भगदड़ में हुई चार छात्रों की मौत के मामले में केरल सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने विभाग के प्रमुख सचिव और विश्वविद्यालय के कुलपति को जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए तलब किया गया है। बता दें कि भगदड़ शनिवार शाम को विश्विद्यालय में आयोजित एक कॉन्सर्ट को दौरान मची थी। भगदड़ में 60 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं।

जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश

इस मामले पर शिक्षा मंत्री बिंदू ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और इससे बचने के लिए उचित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में सभी एहतियात बरतेंगे। हर साल विश्वविद्यालय में कार्यक्रम होते हैं। यह सामान्य बात है। कार्यक्रम में इस तरह की दुखद घटना पहली बार हुई है। हम कारणों का पता लगा रहे हैं कि आखिर भगदड़ कैसे मची, जिससे भविष्य में सावधानी बरती जा सके। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मैंने पहले ही प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालय के कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दे दिया है।

‘मामले पर करीब से नजर’

वहीं इस घटना पर केरल के कानून मंत्री पी राजीव ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली घटना है, जिसमें हमने चार लोगों को खो दिया है। उन्होंने कहा कि केरल में ऐसा पहली बार हुआ है और यह हैरान करता है। उन्होंने बताया कि हम मौके पर पहुंचे और सभी घायलों से बात की। उन्होंने कहा कि दो छात्रों को दूसरे अस्पताल में भिजवाया गया है। हम सभी छात्रों का इलाज करा रहे हैं और सरकार ने उचित कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री भी इस मामले में करीब से नजर रख रहे हैं।

Tags

CUSAT UniversityCUSAT University stampedehindi newsIndia News In Hindiinkhabarkerala govtlatest india news updatesNews in Hindiprincipal secretary of higher education
विज्ञापन