दिल्ली में आज CUET-UG की परीक्षा टली, जानें अब कब होगा एग्जाम

नई दिल्ली। CUET-UG Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 मई यानी आज होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) को दिल्ली भर के सेंटर के लिए स्थगित कर दिया है। NTA ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से दिल्ली केंद्र के लिए परीक्षा स्थगित किया गया है। दिल्ली में परीक्षा अब 29 मई को होगी, उम्मीदवारों के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

NTA ने क्या कहा?

NTA ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी संबंधित उम्मीदवारों को बताया जाता है कि अपरिहार्य कारणों से टेस्ट पेपर (रसायन विज्ञान – 306, जीवविज्ञान – 304, अंग्रेजी – 101, और जनरल टेस्ट – 501) जो पहले 15 मई 2024 को होना था, वो अब स्थगित कर दिया गया है। बयान में बताया गया कि ये केवल दिल्ली भर के सेंटर्स में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए है।

कब होगा एग्जाम?

NTA ने बयान में बताया कि 15 मई को होने वाली परीक्षा गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद तथा नोएडा समेत देश भर के सभी शहरों में आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर अन्य तारीख (16, 17 और 18 मई) को निर्धारित परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित की जाएंगी। दिल्ली शहर के 258 केंद्रों पर 15 मई को होने वाली चार परिक्षाएं अब 29 मई 2024 को होंगी।

यह भी पढ़ें-

Bibhav Kumar: कौन हैं विभव कुमार जिन्होंने सीएम आवास में मालीवाल से की बदसलूकी

Tags

common university entrance testsCUET UGdelhinational testing agencyNTAundergraduate admissions
विज्ञापन