नई दिल्ली.काफी लंबी जद्दोजहद के बाद केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से शुरु हो गई है. सीटेट 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू हुई है जोकि 27 अगस्त तक चलेगी. शिक्षक बनने की सपना देखने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए 27 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन करना होगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देशभर के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां www.ctet.nic.in अपलोड कर दी गई हैं. इसके अलावा आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कुछ जानकारियों के बारे में जिनपर ध्यान देना अति आवश्यक है. अत सीटेट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन के समय हमारे द्वारा बताई जा रही बातों का विश्ष ध्यान रखें.
1- ये परीक्षा 22 भाषाओं में आजोयित की जाएगी इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अपनी परीक्षा का मोड (किस भाषा में आपको परीक्षा देनी है) सावधानी पूर्वक चुनें.
2- अपने विषयों का चुनाव सावधानी से करें (उदाहरण के लिए अंग्रेजी सब्जेक्ट के उम्मीदवार संस्कृत का चयन ना कर लें.)
3- अपने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के अंकों और सर्टिफिकेट और मार्कशीट के सीरीयल नंबर और अनुक्रमांक ध्यानपूर्वक भरें. गलत भरें जाने की स्थिति में सुधार का मौका मिलने की गुंजाइस कम ही है.
4- नजदीक का परीक्षा केंद्र चुनें.
5- याद रखें कि सीटेट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 अगस्त और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त है. इन तारीखों से पहले अपने आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने की कोशिश करें.
6- खास बात ये है कि इस बार प्राथमिक शिक्षा के पेपर में बीएड डिग्री धारक नहीं शामिल हो सकेंगे. इसलिए बीएड वाले उम्मीदवार केवल उच्च प्राथमिक का विकल्प ही चुनें.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…