नई दिल्ली. CSIR UGC NET Dec 2018 Exam: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि मंत्रालय भारत सरकार की संस्था वैज्ञानिक तथा औद्याोगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research – CSIR) ने दिसंबर 2018 में सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ नेट परीक्षा का आयोजन किया था. पिछले सप्ताह सीएसआईआर ने इस परीक्षा का आंसर की जारी किया था. सीएसआईआर की ओर से जूनियर रिसर्च फेलो और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अनिवार्य मानी जाने वाली परीक्षा सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ-नेट परीक्षा में शामिल हुए आवेदक आंसर की के जरिए अपने परिणाम का मूल्यांकन कर चुके होंगे. पिछले सप्ताह आंसर की जारी किए जाने के साथ ही सीएसआईआर ने आवेदकों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का विकल्प दिया था.
वैज्ञानिक तथा औद्याोगिक अनुसंधान परिषद की ओर से पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ-नेट परीक्षा 2018 के आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने का आज यानि कि 23 जनवरी आखिरी दिन है. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल हुए किसी भी आवेदक को आधिकारिक आंसर की पर कोई आपत्ति हो तो वे आज अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा लें. नोटिफिकेशन के अनुसार सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ-नेट परीक्षा 2018 की आंसर की सवाल उठाने (ऑब्जेक्शन दर्ज कराने) का समय 16 जनवरी से 23 जनवरी तक है. ऐसे में आज ऑब्जेक्शन का आखिरी दिन है.
आवेदक सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर आंसर की देख सकते है. आंसर की देखने के समय आवेदक को यदि किसी सवाल पर आपत्ति हो तो वे netexam.obs@csirhrdg.res.in. पर मेल करते हुए अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते है. यहां एक बात और बता दें कि हर एक सवाल पर ऑब्जेक्शन के लिए एक मेल करना जरूरी है. मेल में सवाल, विषय का नाम, बुकलेट कोड, क्वेश्चन नंबर आदि की जानकारी देना जरूरी है.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…