नई दिल्ली. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट एग्जाम के डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए एक लिंक दिया है. उम्मीदवार csirhrdg.res.in पर जाकर डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को फॉर्म नंबर और वेरिफिकेशन की तारीख मुहैया करानी होगी. 16 जून 2019 को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2019 एग्जाम आयोजित किया जाएगा.
एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 फरवरी 2019 से 22 मार्च 2019 तक चली थी. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें लेक्चरारशिप या जेआरएफ (जिसके लिए आपने अप्लाई किया है) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. सिलेक्शन कट ऑफ मार्क्स और सीएसआईआर यूजीसी नेट 2019 एग्जाम में आए नंबरों से होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड जून 2019 को जारी किए जाएंगे और रिजल्ट का ऐलान सितंबर या अक्टूबर में हो सकता है.
कितनी थी फीस: जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम शुल्क 1000 रुपये, ओबीसी एनसीएल के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी और विकलांगों के लिए 250 रुपये था.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया: जो उम्मीदवार किसी भी स्टेज पर अयोग्य पाए जाएंगे, उन्हें आगे जाने नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए. जेआरएफ नेट के लिए उम्मीदवार की उम्र 1-1-2019 को अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.
– एससी/एसटी/विकलांग व महिला उम्मीदवारों को उम्र में 5 वर्षों की छूट दी जाएगी. वहीं ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी.
-लेक्चरशिप (एलएस) नेट के लिए कोई अपर ऐज लिमिट नहीं है.
एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन: एमएससी या उसके समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 साल/बीई/बीटेक/बी फार्मा/एमबीबीएस.
परीक्षा देशभर के 27 एग्जाम सेंटर्स पर होगी. इनमें बेंगलुरु, भावनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, गुंटूर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, जमशेदपुर, जोरहाट, कराईकुडी, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पिलानी, पुणे, रायपुर, रुड़की, श्रीनगर, तिरुअनंतपुरम, उदयपुर, वाराणसी शामिल हैं.
क्या है एग्जाम पैटर्न: स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम पैटर्न समझना भी बेहद जरूरी है. एग्जाम ऑफलाइन होगा. 3 घंटे की परीक्षा हिंदी और इंग्लिश में होगी. इसमें मल्टीपल ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. मॉर्निंग सेशन यानी 9 से 12 बजे के एग्जाम में लाइफ साइंसेज और फिजिकल साइंसेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. वहीं दोपहर के सेशन यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे वाले एग्जाम में कैमिकल साइंसेज, मेथामेटिक्स साइंस, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन और ग्रह विज्ञान से जुड़े सवाल आएंगे.
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…