नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी के रेट जानकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये वर्चुअल करेंसी का संसार कैसे अपनी चमक और पहचान खो रहा है। बता दें , बिटकॉइन, इथेरियम जैसे कॉइन का दाम लगातार गिर रहा है और इसमें कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा है । कभी जो रिस्क उठाने वाले ट्रेडर्स की फेवरेट रही क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम अब लगातार नीचे आ रहे हैं और अब इसका असर क्रिप्टोकरेंसी के कुल मार्केट कैप पर भी आ रहा है , जो कि किसी भी वर्चुअल करेंसी के लिए अच्छी बात नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक , इस समय क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 807,072,132,822 डॉलर के लेवल देखे जा सकते है और ये अपने पहले के लेवल से काफी नीचे आ चुके है।अगर बात करे गोल्बल मार्केट में बिटकॉइन के दाम 17,000 डॉलर से भी नीचे आ चुके हैं और ये 16,729.90 डॉलर के रेट पर आगए हैं , माना जा रहा है कि अभी ये और गिर सकते है।
गौरतलब है कि इथेरियम के दाम भी 1200 डॉलर से नीचे आ चुके हैं और ये अब 1181.08 डॉलर के दाम पर मिल रही है। वहीं अगर बात करे , पिछले एक हफ्ते कि तो इसमें 5.35 फीसदी की भारीभरकम गिरावट आ चुकी है। इसके अलावा टीथर, USD Coin, बिनान्स USD, डॉजकॉइन, कारडनो, BNB और पॉलिगन के रेट आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नीचे गिर गए है।
बता दें , USD Coin के रेट 82.72 रुपये, BNB के रेट 20,511.67 रुपये पर, बिनान्स USD के रेट 82.72 रुपये, XRP के रेट 28.36 रुपये, डॉजकॉइन के 6.44 रुपये, कारडनो के 21.98 रुपये और पॉलिगन के 66.58 रुपये पारा गिरे है। इन सभी टोकन में से केवल BNB और USD Coin को छोड़कर सभी क्रिप्टोकरेंसी लाल निशाने पर आ गई है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…
भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी के…
पिछले दो साल से कैच छोड़ने के लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर…
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को चौथे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था।…
रूस और यूक्रेन के युद्ध में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल हुआ.…
दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए चुनाव के परिणाम शनिवार को आ जाएंगे. दोनों…