Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cryptocurrency Rate : बिटकॉइन 17,000 डॉलर के नीचे आ गिरी , जानिए अन्य करेंसी के दाम

Cryptocurrency Rate : बिटकॉइन 17,000 डॉलर के नीचे आ गिरी , जानिए अन्य करेंसी के दाम

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी के रेट जानकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये वर्चुअल करेंसी का संसार कैसे अपनी चमक और पहचान खो रहा है। बता दें , बिटकॉइन, इथेरियम जैसे कॉइन का दाम लगातार गिर रहा है और इसमें कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा है । कभी जो रिस्क उठाने वाले ट्रेडर्स […]

Advertisement
Cryptocurrency Rate declined
  • December 19, 2022 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी के रेट जानकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये वर्चुअल करेंसी का संसार कैसे अपनी चमक और पहचान खो रहा है। बता दें , बिटकॉइन, इथेरियम जैसे कॉइन का दाम लगातार गिर रहा है और इसमें कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा है । कभी जो रिस्क उठाने वाले ट्रेडर्स की फेवरेट रही क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम अब लगातार नीचे आ रहे हैं और अब इसका असर क्रिप्टोकरेंसी के कुल मार्केट कैप पर भी आ रहा है , जो कि किसी भी वर्चुअल करेंसी के लिए अच्छी बात नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक , इस समय क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 807,072,132,822 डॉलर के लेवल देखे जा सकते है और ये अपने पहले के लेवल से काफी नीचे आ चुके है।अगर बात करे गोल्बल मार्केट में बिटकॉइन के दाम 17,000 डॉलर से भी नीचे आ चुके हैं और ये 16,729.90 डॉलर के रेट पर आगए हैं , माना जा रहा है कि अभी ये और गिर सकते है।

इथेरियम आई 1200 डॉलर से नीचे

गौरतलब है कि इथेरियम के दाम भी 1200 डॉलर से नीचे आ चुके हैं और ये अब 1181.08 डॉलर के दाम पर मिल रही है। वहीं अगर बात करे , पिछले एक हफ्ते कि तो इसमें 5.35 फीसदी की भारीभरकम गिरावट आ चुकी है। इसके अलावा टीथर, USD Coin, बिनान्स USD, डॉजकॉइन, कारडनो, BNB और पॉलिगन के रेट आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नीचे गिर गए है।

अन्य क्रिप्टोकरेंसी के रेट

बता दें , USD Coin के रेट 82.72 रुपये, BNB के रेट 20,511.67 रुपये पर, बिनान्स USD के रेट 82.72 रुपये, XRP के रेट 28.36 रुपये, डॉजकॉइन के 6.44 रुपये, कारडनो के 21.98 रुपये और पॉलिगन के 66.58 रुपये पारा गिरे है। इन सभी टोकन में से केवल BNB और USD Coin को छोड़कर सभी क्रिप्टोकरेंसी लाल निशाने पर आ गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement