Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cryptocurrency Libra Facebook Digital Wallet Calibra in 10 Points: फेसबुक 2020 में लॉन्च करेगा लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट, जानें 10 बड़ी बातें

Cryptocurrency Libra Facebook Digital Wallet Calibra in 10 Points: फेसबुक 2020 में लॉन्च करेगा लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट, जानें 10 बड़ी बातें

Cryptocurrency Libra Facebook Digital Wallet Calibra in 10 Points: फेसबुक ने साल 2020 में लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने का एलान किया है. फेसबुक की इस योजना से वीजा, मास्टर कार्ड, वोडाफोन जैसी कई बड़ी कंपनी पार्टनर बनी है. लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करेगी. आइए जानते हैं क्या है लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट, इनके बारे में 10 बड़ी बातें.

Advertisement
Cryptocurrency Libra Facebook Digital Wallet Calibra
  • June 18, 2019 11:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने का एलान किया है. फेसबुक ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि वह साल 2020 में बड़े स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करेगा. फेसबुक ने इस क्रिप्टोकरेंसी का नाम लिब्रा रखा है. इसके साथ ही फेसबुक ने कैलिब्रा नाम के एक डिजिटल वॉलेट को भी लॉन्च करने की घोषणा की है. लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करेगी. आइए जानते हैं क्या है लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट, इनके बारे में 10 बड़ी बातें-

  1. फेसबुक ने लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने से पहले अपनी सब्सिडियरी कंपनी कैलिब्रा के साथ मिलकर डिजिटल वॉलेट लाने की भी घोषणा की है. यह वॉलेट के जरिए यूजर्स आसानी से लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी का आदान प्रदान कर सकेंगे. जिससे दुनिया के किसी भी कोने में पैसा भेजना आसान हो जाएगा.
  2. कैलिब्रा का कहना है किदुनिया में अभी आधे लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है, इनमें से ज्यादातर महिलाएं हैं. विकासशील देशों में तो इसकी स्थिति और भी खराब है. कैलिब्रा क्रिप्टोकरेंसी के जरिए यूजर्स बिना बैंक अकाउंट के भी आसानी से कहीं भी पैसा भेज सकेंगे.
  3. वर्तमान में पूरी दुनिया में फेसबुक के करीब 2.7 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. दूसरी तरफ पूरी दुनिया का क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट करीब 290 अरब डॉलर का है और फेसबुक के इस क्षेत्र में एंटर करने के बाद यह मार्केट दोगुना हो जाएगा.
  4. कुल मिलाकर बात यह है कि यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप बिना किसी लागत के अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी अन्य को दुनिया में कहीं भी पैसा भेज सकेंगे.
  5. लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी के लॉन्च होने के बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन से कैलिब्रा वॉलेट के जरिए पैसे भेज पाएंगे. फेसबुक का कहना है कि यह एक मैसेज भेजने जितना ही आसान होगा. यूजर्स इसके जरिए बिल पेमेंट भी कर सकेंगे.
  6. फेसबुक ने लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा वॉलेट के लिए 25 कंपनियों के साथ साझेदारी की है. इसमें मास्टरकार्ड पेपैल, पेयू, विजा, उबर, वोडाफोन जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
  7. इन कंपनियों के सभी प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी मान्य होगी और यूजर्स आसानी से मोबाइल रिचार्ज, टैक्सी पैमेंट और बिल भुगतान कर सकेंगे.
  8. फेसबुक का कहना है कि वर्तमान में दुनिया में करोड़ों लोग अपने देश से बाहर रहकर कमाई करते हैं और अपने घरों पर पैसे भेजते हैं. एक देश से दूसरे देश में पैसा भेजने के लिए अभी लोगों को 25 अरब डॉलर का शुल्क अलग से चुकाना पड़ता है, लेकिन लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी के आने के बाद लोग आसानी से बिना किसी शुल्क के दूसरे देशों में पैसा भेज सकेंगे.
  9. इस डिजिटल युग में आने वाला समय क्रिप्टोकरेंसी पर ही आधारित होगा. फेसबुक ने इसी को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने पर योजना बनाई है. फेसबुक ने इस मार्केट के भविष्य को भांपते हुए सही कदम उठाया है. हालांकि इतने बड़े स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी के लिए प्लेटफॉर्म देने के लिए फेसबुक को कई तरह की चुनौतियों का भी सामान करना पड़ेगा.
  10. फेसबुक लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करने वाले यूजर्स की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान रखेगा. कैलिब्रा कस्टमर अकाउंट सेक्योरिटी पॉलिसी के तहत यूजर्स के बारे में सीमित जानकारी ही एक्सेस कर सकेगा. फेसबुक एन्स्योर करेगा कि कस्टमर के बारे में कोई भी जानकारी लीक न हो सके.

When is cryptocurrency Libra Facebook Digital Wallet Calibra Being Launched: फेसबुक ने उठाया कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट से पर्दा, 2020 में होगी लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च

Facebook Announces Libra Cryptocurrency Calibra Digital Wallet: फेसबुक ने क्रिप्टोकरंसी लिब्रा और डिजिटल वॉलिट कैलिब्रा का किया ऐलान, ग्लोबल पेमेंट सिस्टम 2020 में लॉन्च, जानें सब कुछ

यहां पढ़िए फेसबुक का कैलिब्रा डिजिटल वॉलिट और क्रिप्टोकरंसी लिब्रा को लेकर जारी बयानः

A New Digital Wallet for a New Digital Currency

Today we’re sharing plans for Calibra, a newly formed Facebook subsidiary whose goal is to provide financial services that will let people access and participate in the Libra network. The first product Calibra will introduce is a digital wallet for Libra, a new global currency powered by blockchain technology. The wallet will be available in Messenger, WhatsApp and as a standalone app — and we expect to launch in 2020.

If you have an internet connection today, you can access all kinds of useful services for little to no cost — whether you’re trying to keep in touch with family and friends, learn new things or even start a business. But when it comes to saving, sending and spending money, it’s not that simple.

For many people around the world, even basic financial services are still out of reach: almost half of the adults in the world don’t have an active bank account and those numbers are worse in developing countries and even worse for women. The cost of that exclusion is high — approximately 70% of small businesses in developing countries lack access to credit and $25 billion is lost by migrants every year through remittance fees.

This is the challenge we’re hoping to address with Calibra, a new digital wallet that you’ll be able to use to save, send and spend Libra.

From the beginning, Calibra will let you send Libra to almost anyone with a smartphone, as easily and instantly as you might send a text message and at low to no cost. And, in time, we hope to offer additional services for people and businesses, like paying bills with the push of a button, buying a cup of coffee with the scan of a code or riding your local public transit without needing to carry cash or a metro pass.

Here’s a sneak peek at what the experience of using Calibra will be like:

When it launches, Calibra will have strong protections in place to keep your money and your information safe. We’ll be using all the same verification and anti-fraud processes that banks and credit cards use, and we’ll have automated systems that will proactively monitor activity to detect and prevent fraudulent behavior. We’ll also offer dedicated live support to help if you lose your phone or your password — and if someone fraudulently gains access to your account and you lose some Libra as a result, we’ll offer you a refund.

We’ll also take steps to protect your privacy. Aside from limited cases, Calibra will not share account information or financial data with Facebook or any third party without customer consent. This means Calibra customers’ account information and financial data will not be used to improve ad targeting on the Facebook family of products. The limited cases where this data may be shared reflect our need to keep people safe, comply with the law and provide basic functionality to the people who use Calibra. Calibra will use Facebook data to comply with the law, secure customers’ accounts, mitigate risk and prevent criminal activity. You can read more about our commitments to privacy and consumer protection here.

We’re still early in the process of developing Calibra. Along the way we’ll be consulting with a wide range of experts to make sure we can deliver a product that is safe, private and easy to use for everyone. But we’re excited to share this early glimpse and we’ll share updates along the way. In the meantime, if you’d like to be among the first to know when Calibra is available, you can sign up here.

This announcement contains forward-looking statements regarding our future product and business plans and expectations. These forward-looking statements may differ materially from actual results due to a variety of factors and uncertainties, many of which are beyond our control. Please note that the date of this announcement is June 18, 2019 and any forward-looking statements contained herein are based on assumptions that we believe to be reasonable as of this date. We undertake no obligation to update these statements as a result of new information or future events.

Tags

Advertisement