Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्रिप्टोकरेंसी में आज भी तेजी, बिटकॉइन और इथेरि​यम समेत ज्यादातर टोकन में उछाल

क्रिप्टोकरेंसी में आज भी तेजी, बिटकॉइन और इथेरि​यम समेत ज्यादातर टोकन में उछाल

नई दिल्ली। क्रिप्टो मार्केट में कुछ दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है । बता दें , ग्लोबल स्तर पर दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन समेत इथेरियम और कुछ अन्य कॉइन में उछाल हुआ है । जानकारी के मुताबिक , ग्लोबल स्तर पर बिटकॉइन 0.8 फीसदी बढ़कर 16,834.9 डॉलर पर कारोबार कर […]

Advertisement
Cryptocurrency Rate Today
  • January 5, 2023 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। क्रिप्टो मार्केट में कुछ दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है । बता दें , ग्लोबल स्तर पर दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन समेत इथेरियम और कुछ अन्य कॉइन में उछाल हुआ है । जानकारी के मुताबिक , ग्लोबल स्तर पर बिटकॉइन 0.8 फीसदी बढ़कर 16,834.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा इसका मार्केट वैल्यू 324.5 बिलियन डॉलर है , तो वहीं व्यापार की मात्रा 18.3 बिलियन डॉलर है। रिपोर्ट की माने तो दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल टोकन इथेरियम या ईथर 153.7 बिलियन डॉलर के मार्केट वैल्यू के साथ 2.5 प्रतिशत बढ़कर 1,255.1 डॉलर आ गई थी। पिछले 24 घंटों में इथेरियम का मार्केट वैल्यूम 6.3 बिलियन डॉलर हो गई था। इसके साथ ही ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप भी 1.21 फीसदी बढ़कर 820.08 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट वैल्यूम 30.28 परसेंट बढ़कर 35.35 बिलियन डॉलर हो गया है।

भारत में क्रिप्टोकरेंसी का रेट

बिटकॉइन का प्राइस

बता दें ,सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटे में .08 फीसदी की गिरावट हुई है और यह 1,394,132.11 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा था।

इथेरियम कॉइन की कीमत

गौरतलब है कि , भारत में इथेरियम की कीमत 103,822.5 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसने 0.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

USD Coin का रेट

अगर इस की बात करें तो ये 82.79 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसका की 0.03 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया था। बता दें , टीथर की कीमत 82.77 रुपये पर है, जिसने 0.03 फीसदी की उछाल देखा गया है।

BNB कॉइन की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार , इस कॉइन की कीमत 21,370.87 रुपये पर थी, जिसने 24 घंटे में 0.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी बताई गई है।

XRP में हुई गिरावट

जानकारी के अनुसार , आज XRP कॉइन ने आज गिरावट दर्ज की गई है।जोकि पिछले 24 घंटे में यह कॉइन -0.67 फीसदी गिर चुका है और 28.7 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement