अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर कम हुए क्रूड ऑयल के दाम, क्या आपके शहर पर पड़ा कोई असर

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गौरतलब है पिछले कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं दूसरी ओर डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही […]

Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर कम हुए क्रूड ऑयल के दाम, क्या आपके शहर पर पड़ा कोई असर

Farhan Uddin Siddiqui

  • December 16, 2022 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गौरतलब है पिछले कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं दूसरी ओर डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है।
इस दौरान सिर्फ यही सवाल आता है कि क्या कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और उछाल का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है या नहीं।

इन शहरों मे बदल गए हैं प्राइस

नोएडा- पेट्रोल 96.64 रुपए, डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.44 रुपए, डीजल 86.64 रुपए प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपए, डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर

महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 86.62 रुपए प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपए, डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

तेल कंपनियां रोज़ाना तय करती है पेट्रोल और डीजल के प्राइस

भारत की प्रमुख तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे अपने पेट्रोल और डीजल के प्राइस जारी करती हैं। इन कीमतों को इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की घटती और बढ़ती कीमतों को देखते हुए तय किया जाता है। गौरतलब है कि, राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूलती हैं राज्य सरकरों के टैक्स ज्यादा और कम वसूलने की वजह से हर राज्य में इनकी कीमतें अलग-अलग होती हैं। अंतिम बार तेल की कीमत मे भारी बदलाव 21 मई 2022 को हुआ था। इस दिन सरकार ने पेट्रोल और डीजल के एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपए और 6 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी।

 

Advertisement