नई दिल्ली।नए साल के आगाज के बाद लगातार चौथे दिन भी आम जनता को महंगाई से राहत नहीं मिली है। बता दें , आज कच्चे तेल की कीमतों में उतार देखे गए है। जानकारी के मुताबिक , इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के प्राइस में 0.26 फीसदी की बढ़त दर्ज देखि गई है और […]
नई दिल्ली।नए साल के आगाज के बाद लगातार चौथे दिन भी आम जनता को महंगाई से राहत नहीं मिली है। बता दें , आज कच्चे तेल की कीमतों में उतार देखे गए है। जानकारी के मुताबिक , इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के प्राइस में 0.26 फीसदी की बढ़त दर्ज देखि गई है और यह 77.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार भी कर रहा है। तो वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो इसके भाव में 4.43 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज देखि गई है और यह 82.10 फीसदी तक पहुंच गया है।
इस में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट के भाव में उठापटक का असर क्या आज घरेलू मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है या नहीं। देश के चारों महानगर में आज राहत भरा दिन है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है। ये सब अपने पुराने रेट पर ही है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल की 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
बता दें , भारत में हर दिन देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां सुबह 6 बजे देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस की जानकारी साझा करता है। इसके अलावा इन भाव को ग्राहक मोबाइल फोन से SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं और अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। आप अगर एचपीसीएल के ग्राहक है तो पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें। तो वहीं दूसरी तरफ इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना पड़ेगा। इसके बाद तेल कंपनी कस्टमर को मैसेज भेजकर पेट्रोल-डीजल भाव भेज देती है। इस तरह आपको शहर का पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट भाव पता चल जाता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार