Inkhabar logo
Google News
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर CRPF का जवाब, 2020 से 113 बार किया नियमों का उल्लंघन

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर CRPF का जवाब, 2020 से 113 बार किया नियमों का उल्लंघन

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय के नाम एक पत्र लिखी थी। जिसका सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसका जवाब लिखा है। CRPF गृहमंत्रालय को बताया कि कांग्रेस सासंद ने 2020 से अब तक कुल 113 बार सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया है। जिसमें से कई बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी हुआ है।

CRPF गृह मंत्रालय को दिया जवाब

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा गृह मंत्रालय के नाम एक पत्र लिखा गया था, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा गया था। अब सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को इसका जवाब दिया है। इस जवाब में बताया गया है कि साल 2020 से अब तक कुल 113 बार राहुल गांधी ने सुरक्षा नियमों को उल्लंघन किया है।

सीआरपीएफ ने दिया ये जवाब

जवाब में उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर पूरा इंतजाम किया गया था, दरअसल दौरों पर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य पुलिस के समन्वय से सीआरपीएफ का होता है। इसके अलावा हर दौरे से पहले अग्रिम सुरक्षा संपर्क यानी एएसएल भी किया जाता है। ठीक इसी तरह राहुल गांधी की दिल्ली यात्रा से पहले भी 22 दिसंबर को ये एएसएल किया गया था और सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों की भी पर्याप्त तैनाती की गई थी।

Tags

bharat jodo yatra rahul gandhipawan khera on rahul gandhiRahul Gandhirahul gandhi bharat jodo yatrarahul gandhi bhashanrahul gandhi comedyrahul gandhi congress leaderRahul gandhi latestrahul gandhi latest newsrahul gandhi latest videorahul gandhi liverahul gandhi newsrahul gandhi on chinarahul gandhi on pakistanrahul gandhi ramRahul Gandhi Speechrahul gandhi statementrahul gandhi t shirtrahul gandhi today videosonia gandhi
विज्ञापन