नई दिल्ली. दिवाली से पहले सीआरपीएफ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ (CRPF) कमांडेट स्तर के सभी कर्मचारियों को राशन भत्ता देनें का ऐलान कर दिया है. गृह मंत्रालय ने काफी माथापच्ची के बाद यह फैसला लिया है. खबरों की मानें तो सीआरपीएफ जवानों को बढ़ा हुआ राशन भत्ता सितंबर से जोड़कर एरियर के साथ दिया जाएगा. आपको बता दें कि सीआरपीएफ कमांडेंट कर्मचारी पिछले कई महीनों से राशन भत्ते में बढ़ोतरी की मांग गृह मंत्रालय से कर रहें थे.
सीआरपीएफ कर्मचारियों को राशन भत्ता देनें का विवाद पूराना रहा है. पिछले महीने यानी कि सिंतबर में सीआरपीएफ जवानों ने गृह मंत्रायल पर राशन के पैसे न देनें का आरोप लगाया था. जवानों ने कहा था कि सरकार उन्हें राशन का पैसा नहीं देती है जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत होती है. राशन भत्ता न मिल पानें के कारण के उनके ऊपर अतिरिक्त मानसिक भार पड़ता है.
जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने सीआरपीएफ जवानों द्वारा लगाए गये आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि मंत्रालय सीआरपीएफ के 2 लाख से ज्यादा जवानों को राशन के लिए भुगतान जुलाई में ही कर दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों को 12 जुलाई को एरियर के साथ 22,144 रुपये दिया गया है. प्रवक्ता ने यह भी कहा था कि सरकार ने ये भत्ता 6 महीने के अलाउंस के साथ दिया था.
जुलाई का राशन भत्ता देनें के बाद मंत्रालय ने कहा था कि सितंबर महीने का भत्ता भी सीआरपीएफ जवानों को जल्द दिया जाएगा. लेकिन आज गृह मंत्रालय ने उसका ऐलान कर ही दिया है. हालांकि अभी इसकी सूचना नहीं है कि राशन भत्ते का लाभ कितने लाख सीआरपीएफ कर्मचारियों को मिलेगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार इस दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक के बाद एक घोषणा कर रही है. पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने 55 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया था. केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जुलाई से एरियर के साथ जोड़कर दिया जाएगा.
7th Pay Commission: खुशखबरी! दिवाली, छठ से पहले इन राज्य कर्मचारियों के डीए में हुई बढ़ोतरी
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…