Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CRPF Ration Money Allowance: दीवाली से पहले सीआरपीएफ के लाखों कर्मियों को गृह मंत्रालय का बड़ा गिफ्ट, कमांडेंट स्तर के सभी कर्मचारियों को मिलेगा राशन भत्ता RMA

CRPF Ration Money Allowance: दीवाली से पहले सीआरपीएफ के लाखों कर्मियों को गृह मंत्रालय का बड़ा गिफ्ट, कमांडेंट स्तर के सभी कर्मचारियों को मिलेगा राशन भत्ता RMA

CRPF Ration Money Allowance Increased: गृह मंत्रालय सीआरपीएफ कर्मचारियों राशन भत्ता देनें की घोषणा कर दिया है. बढ़ा हुआ राशन भत्ता सीआरपीएफ कर्मचारियों को सितंबर से जोड़कर दिया जाएगा. गृह मंत्रालय बढ़ा हुआ राशन भत्ता सभी कमांडेट स्तर के कर्मचारियों को देगी.

Advertisement
CRPF Ration Money Allowance Increased
  • October 18, 2019 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिवाली से पहले सीआरपीएफ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ (CRPF) कमांडेट स्तर के सभी कर्मचारियों को राशन भत्ता देनें का ऐलान कर दिया है. गृह मंत्रालय ने काफी माथापच्ची के बाद यह फैसला लिया है. खबरों की मानें तो सीआरपीएफ जवानों को बढ़ा हुआ राशन भत्ता सितंबर से जोड़कर एरियर के साथ दिया जाएगा. आपको बता दें कि सीआरपीएफ कमांडेंट कर्मचारी पिछले कई महीनों से राशन भत्ते में बढ़ोतरी की मांग गृह मंत्रालय से कर रहें थे.

सीआरपीएफ कर्मचारियों को राशन भत्ता देनें का विवाद पूराना रहा है. पिछले महीने यानी कि सिंतबर में सीआरपीएफ जवानों ने गृह मंत्रायल पर राशन के पैसे न देनें का आरोप लगाया था. जवानों ने कहा था कि सरकार उन्हें राशन का पैसा नहीं देती है जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत होती है. राशन भत्ता न मिल पानें के कारण के उनके ऊपर अतिरिक्त मानसिक भार पड़ता है.

जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने सीआरपीएफ जवानों द्वारा लगाए गये आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि मंत्रालय सीआरपीएफ के 2 लाख से ज्यादा जवानों को राशन के लिए भुगतान जुलाई में ही कर दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों को 12 जुलाई को एरियर के साथ 22,144 रुपये दिया गया है. प्रवक्ता ने यह भी कहा था कि सरकार ने ये भत्ता 6 महीने के अलाउंस के साथ दिया था.

जुलाई का राशन भत्ता देनें के बाद मंत्रालय ने कहा था कि सितंबर महीने का भत्ता भी सीआरपीएफ जवानों को जल्द दिया जाएगा.  लेकिन आज गृह मंत्रालय ने उसका ऐलान कर ही दिया है. हालांकि अभी इसकी सूचना नहीं है कि राशन भत्ते का लाभ कितने लाख सीआरपीएफ कर्मचारियों को मिलेगा. 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार इस दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक के बाद एक घोषणा कर रही है. पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने 55 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया था. केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जुलाई से एरियर के साथ जोड़कर दिया जाएगा.

7th Pay Commission DA Calculation: महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारी 3 महीने के एरियर के साथ डीए की ऐसे करें गणना

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News: सातवें वेतनमान के तहत इस राज्य के 14 लाख कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी

7th Pay Commission: खुशखबरी! दिवाली, छठ से पहले इन राज्य कर्मचारियों के डीए में हुई बढ़ोतरी

Tags

Advertisement