Rajasthan: झुंझुनूं में आमरण अनशन पर बैठा सेना का जवान, REET समेत परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ भरी हुंकार

Crpf assistant commandant vikas jakhar राजस्थान. Crpf assistant commandant vikas jakhar  राजस्थान में बीते एक साल से लगातार युवा परीक्षाओ में धांधली के आरोप लगा रह है और इसको लेकर अलग- अलग जगहआंदोलन में जुटे है. अब प्रदेश के झुंझुनूं में एकबार फिर बेरोजगारों ने आंदोलन किया है और सरकार के वोरोध ने नारेबाजी की […]

Advertisement
Rajasthan: झुंझुनूं में आमरण अनशन पर बैठा सेना का जवान, REET समेत परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ भरी हुंकार

Girish Chandra

  • January 18, 2022 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Crpf assistant commandant vikas jakhar

राजस्थान. Crpf assistant commandant vikas jakhar  राजस्थान में बीते एक साल से लगातार युवा परीक्षाओ में धांधली के आरोप लगा रह है और इसको लेकर अलग- अलग जगहआंदोलन में जुटे है. अब प्रदेश के झुंझुनूं में एकबार फिर बेरोजगारों ने आंदोलन किया है और सरकार के वोरोध ने नारेबाजी की है. बेरोजगारों के आंदोलन को और तेज करने के लिए झुंझुनूं में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. बता दें विकास जाखड़ ने सेना से पहले ही इस्तीफा दे दिया है, हलाकि अभी तक सेना ने उनके इस्तीफा को स्वीकारा नहीं है. जाखड़ REET परीक्षा के साथ-साथ प्रदेश में अन्य कई सरकारी नौकरियों में धांधली को लेकर सरकार से एक्शन की मांग कर रहे है.

ख़बरों के मुताबिक राजस्थान में बड़े पैमानों पर कई बड़ी परीक्षाओं में धांधली का आरोप है और कई युवा जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अभी भी बेरोजगार घूम रहे है और इस धांधली का शिकार बने हुए है. जाखड़ ने इस परीक्ष में कई नेताओ के भी मिलीभगत की बात सामने रखी है और इस पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

आंदोलन की मुख्य मांगे

साल 2021 में हुई रीट परीक्षा को रद्द कर एक महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित की जाए
रीट में हुई धांधली की जांच सीबीआई से करवाई जाए
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डीपी जरोली का इस्तीफा
नकल माफिया पर कड़े कानून

यह भी पढ़ें:

UP Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 125 प्रत्याशियों में से 50 महिलाएं

Resignation Continues in BJP : भाजपा में इस्तीफों का दौर जारी, शिकोहाबाद से विधायक ने भी छोड़ी पार्टी

Advertisement