नई दिल्ली: आज देशभर में जन्माष्टमी की धूम है और सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. खासकर मथुरा और वृन्दावन में भव्य उत्सव की तैयारी की जा रही है और यहां का नजारा देखने लायक है. जन्माष्टमी के लिए सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में आना शुरू हो गया है.
दुनियाभर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आतंकवाद निरोधी दस्ता तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचेंगे. जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर 20 घंटे तक खुला रहेगा, ताकि भक्तों को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो. यह भगवान श्रीकृष्ण की 5251वीं जयंती है। जानकारों का मानना है कि इस बार जन्माष्टमी पर द्वापर युग के 45 मिनट जैसा संयोग बन रहा है, जो काफी शुभ माना जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. रविवार को हुई CEC की बैठक में पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. 60 से 70 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं. J.K में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिनमें से 43 जम्मू में और 47 कश्मीर में हैं. J.K में 3 चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में होने वाले ये पहले विधानसभा चुनाव हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कई हिस्सों में रोजाना हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में सोमवार यानि आज 26 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 रहने का अनुमान है. दिल्ली में 27 से 31 अगस्त तक बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है.
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला कहते हैं, सभी ने की है. हमने 200 यूनिट बिजली की बात की, उन्होंने (PDP) यह भी किया. हमने एक लाख नौकरियों की बात की. हमने अवरुद्ध सड़कों को फिर से खोलने की बात की, यह उनके घोषणापत्र में भी है. हमने खुले संवाद की बात की, वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में भी है. उन्होंने कहा कि अगर एनसी और कांग्रेस उनके घोषणापत्र से सहमत हैं तो वे अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मथुरा के बरसाना में श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है. इस सौगात से अब भक्तों को बरसाना के राधारानी मंदिर तक पहुंचने के लिए 350 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी. क्योंकि योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए 210 मीटर लंबा रोपवे शुरू किया है. इससे श्रद्धालु मात्र सात मिनट में राधारानी मंदिर तक पहुंच सकेंगे.
Also read….
Telegram CEO पावेल ड्यूरोव प्राइवेट जेट से जा रहे थे, फ्रांस में हवाई अड्डे पर किये गये गिरफ्तार
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…