Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नए साल पर उज्जैन से वाराणसी तक मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, आज से इन नियमों में बदलाव

नए साल पर उज्जैन से वाराणसी तक मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, आज से इन नियमों में बदलाव

1 जनवरी को न सिर्फ साल बदला है बल्कि कई बड़े नियम भी बदल गए हैं. साल 2024 बीत चुका है. अब नए साल में नए सुर भी होंगे और नए खर्चे भी. नए साल के आगमन के साथ ही कई अहम नियम बदल गए हैं.

Advertisement
  • January 1, 2025 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह लाखों श्रद्धालु पहुंचे. बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ लेने के लिए श्रद्धालु 3 बजे से ही मंदिर में कतार में लगे नजर आए. साल 2024 ख़त्म हो चुका है. नए साल के आगमन के साथ ही कई अहम नियम बदल गए हैं. इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.

1. मंदिरों में भक्तों की भीड़

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नववर्ष 2025 के पहले दिन अस्सी घाट पर गंगा आरती की गई. आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. वहीं, उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पर चलित भस्म आरती के माध्यम से बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और नववर्ष पर अपने इष्ट देव बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के साथ ही सुख समृद्धि की कामना भी की.

2. नए साल में बदलाव

1 जनवरी को न सिर्फ साल बदला है बल्कि कई बड़े नियम भी बदल गए हैं. साल 2024 बीत चुका है. अब नए साल में नए सुर भी होंगे और नए खर्चे भी. नए साल के आगमन के साथ ही कई अहम नियम बदल गए हैं. इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इन चीजों में बदलाव आरबीआई के एफडी नियमों में बदलाव, कार की कीमतें बढ़ने वाली हैं, एलपीजी की कीमत, अमेज़ॅन प्राइम में बदलाव, जीएसटी पोर्टल में बदलाव, पेंशन का पैसा, एफडी नियमों में बदलाव।

3. दिल्ली में कड़ाके की ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हुई. दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है. फिलहाल बुधवार से शीतलहर तेज होने की संभावना है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं 20 से 30 KM प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं. इससे धूप निकलने के बावजूद अधिकतम टेम्प्रेचर में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी. न्यूनतम टेम्प्रेचर में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है.आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज (1 जनवरी) सुबह घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. शहर के कुछ हिस्सों में आसमान बादलों से ढका रहेगा, जबकि शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा छा सकता है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

4. दिल्ली से मुंबई तक जश्न

भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में नए साल का जश्न शुरू हो गया है. कड़ाके की ठंड में भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. देश के कोने-कोने में आतिशबाजी कर साल 2025 का भव्य स्वागत किया जा रहा है. साल 2025 में प्रयागराज का महाकुंभ और इसरो का चंद्र मिशन आकर्षण का केंद्र होगा.मुंबई के मरीन ड्राइव पर लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल 2025 का जश्न मनाया. इस दौरान लोगों ने साल 2024 को विदाई दी और 2025 का स्वागत किया. दिल्ली में भी लोगों ने सी.पी. जैसी मशहूर जगहों पर नए साल का जश्न मनाया.

5. ‘सेल ब्लॉक पार्टी’

नया साल आने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में जैसे-जैसे यह पल नजदीक आ रहा है, लोगों में नए साल के जश्न की तैयारियां और खुशियां नजर आ रही हैं. हालांकि, इस दौरान लोग कुछ हद तक लापरवाह हो जाते हैं और सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी बढ़ जाती हैं. इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने ‘सेल ब्लॉक पार्टी’ नाम से एक नया अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शहर भर में नया साल सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से मनाया जाए।

Also read…

भारत ने अंतरिक्ष में रचा एक और इतिहास, बांग्लादेश में संविधान खत्म करने का ऐलान

Advertisement