Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Today’s Top News: सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, धारा 370 हटने की 5वीं सालगिरह पर अखनूर में बढ़ाई सुरक्षा

Today’s Top News: सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, धारा 370 हटने की 5वीं सालगिरह पर अखनूर में बढ़ाई सुरक्षा

सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, धारा 370 हटने की 5वीं सालगिरह पर अखनूर में बढ़ाई सुरक्षा Crowd of devotees gathered in Shiva temples on the third Monday of Sawan, security increased in Akhnoor on the 5th anniversary of removal of Article 370.

Advertisement
  • August 5, 2024 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आज यानी 5 अगस्त 2024 को सावन का तीसरा सोमवार व्रत रखा जा रहा है. यह व्रत सभी शिव भक्तों के लिए बहुत खास है. इस दिन महादेव की पूजा करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शिव भक्त सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और जल और दूध का अभिषेक कर भगवान शिव से प्रार्थना की. इस दौरान सभी मंदिर हर-हर महादेव के नारे से गूंजते रहेंगे.

1. तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़

सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लाखों शिवभक्तों ने शिव मंदिरों में हर-हर भोले के जयकारे लगा रहे हैं. जलाभिषेक के लिए शहर से लेकर गांव तक के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही. यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने का सिलसिला जारी है. पूजा के लिए सबसे पहले भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके बाद भगवान को सफेद चंदन का तिलक करें, फूल, फल और मिठाइयां चढ़ाएं, अगरबत्ती जलाएं और फिर शिव मंत्रों का जाप करें।

2. धारा 370 हटने की 5वीं सालगिरह पर अखनूर में बढ़ाई सुरक्षा

धारा 370 हटने की 5वीं सालगिरह को देखते हुए अखनूर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 2019 में 5 अगस्त को मोदी सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का प्रस्ताव लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया गया था. तब अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान संसद में जमकर हंगामा हुआ था. जिसके कारण जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और राज्य का दर्जा छीन लिया गया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया. इन पांच सालों में कश्मीर में बहुत कुछ बदल गया है. जम्मू-कश्मीर में जहां कभी अंधेरा फैला था, आज वहां धीरे-धीरे रोशनी फैलने लगी है. न सिर्फ बड़े आतंकी हमलों में कमी आई है, बल्कि कश्मीर में विकास की रफ्तार भी दिख रही है. रेलवे से लेकर सड़क नेटवर्क तक का विस्तार हो रहा है.

3. दिल्ली में आज झमाझम बारिश की आशंका

दिल्ली के आसमान में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. 5 अगस्त को दिल्ली में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेंगी. IMD ने कहा कि सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में 10 अगस्त तक लगातार बारिश के आसार हैं. इस दौरान दिल्ली का तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है.

4. ‘उलझ’ का तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

इस साल अब तक जान्हवी कपूर की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. अब एक्ट्रेस ‘उलझ’ से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 52.17% की उछाल के साथ 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन यानी रविवार को 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. इसके साथ ही तीन दिनों में ‘उलज’ की कुल कमाई अब 4.90 करोड़ रुपये हो गई है.

5. राजस्थान में युवाओं के लिए बड़ी खबर!

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीते रविवार को राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने सरकारी नौकरियों के लिए एक लाख पद भरने की बात कही है, जो इस साल पूरी हो जाएगी. साथ ही CM भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है और संशोधित बजट एक समावेशी बजट है. ERCP पूर्वी राजस्थान के किसानों की पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान करेगी।

Also read…

बिहार चुनाव जन सुराज को जिताने के लिए PK ने बिछाई बिसात, फंस गए नीतीश-लालू!

Advertisement