बाड़मेर/जयपुर: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हजारों की संख्या लोग शामिल हुए. भाटी के नामांकन में उमड़े जनसैलाब ने विरोधी खेमे की नींद उड़ा दी है. बता दें कि रविंद्र भाटी ने इससे पहले 30 मार्च को दो फॉर्म जमा कराए थे. […]
बाड़मेर/जयपुर: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हजारों की संख्या लोग शामिल हुए. भाटी के नामांकन में उमड़े जनसैलाब ने विरोधी खेमे की नींद उड़ा दी है. बता दें कि रविंद्र भाटी ने इससे पहले 30 मार्च को दो फॉर्म जमा कराए थे. नामांकन करने के बाद उन्होंने आदर्श स्टेडियम एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक रविंद्र सिंह भाटी के पास दो लाख रुपये की नकदी है. इसके साथ ही 3 लाख रुपये उनके बैंक खाते में जमा है. गहनों की बात करें तो भाटी के पास पांच ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 33 हजार रुपये है. शिव विधायक के कोई अचल संपत्ति नहीं है.
नामांकन के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर को पेश किए हलफनामे के अनुसार, रविंद्र सिंह भाटी से ज्यादा उनकी पत्नी धनिष्ठा के पास संपत्ति है. धनिष्ठा के पास 27 लाख से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें 20.83 लाख रुपये के गहने और एक लाख रुपये की नकदी शामिल है. वहीं, रविंद्र की तरह ही उनकी पत्नी के पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है. इसके अलावा रविंद्र भाटी के पास कोई निजी वाहन और हथियार नहीं है.
रविंद्र सिंह भाटी का खास दोस्त बीजेपी से जा मिला, टूट गई राम-लक्ष्मण की अजेय जोड़ी