नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर अशोक राठी गिरोह के बदमाश कपिल उर्फ प्रदीप को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. अशोक राठी के मारे जाने के बाद वह गिरोह की कमान संभाल रहा है. कपिल शर्मा उर्फ प्रदीप कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्ननोई गिरोह का […]
नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर अशोक राठी गिरोह के बदमाश कपिल उर्फ प्रदीप को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. अशोक राठी के मारे जाने के बाद वह गिरोह की कमान संभाल रहा है. कपिल शर्मा उर्फ प्रदीप कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्ननोई गिरोह का प्रतिद्वंद्वी.
कपिल उर्फ प्रदीप के खिलाफ हरियाणा के गुरुग्राम में विभिन्न थानाओं में मुकदमा दर्ज है. रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित 13 जघन्य आपराधिक मामले दर्ज है. कपिल गुरुग्राम में अपहरण और हत्या के मामले में वह चार साल से वांछित था. गुरुग्राम की कोर्ट कपिल को भगोड़ा घोषित कर रखा है.
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि कपिल हमेशा अपना ठिकाना बदलता रहता है. वे एक जगह पर ज्यादा दिन तक नहीं रहता था. क्राइम ब्रांच ने उसे राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार किया है. कपिल 2019 में सोनीपत जेल से छूटने के बाद वह राजस्थान के मेंहदीपुर और यूपी के मथुरा में काफी दिनों तक छिपा था.
जब से अशोक राठी और गिरोह के सदस्यों की हत्या हुई तभी से कपिल बदला लेने की फिराक में था. कपिल गिरोह को फिर से खड़ा करना चाहता था धीरे-धीरे लोगों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया था. कपिल और लारेंस गिरोहों के बीच काफी लम्बे समय से गैंगवार चल रहा है. गैंगवार में दोनों गिरोहों के 30 से अधिक बदमाशों की हत्या हो चुकी है.
गुरग्राम के रहने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि 27 सितंबर 2019 को दो बदमाश दस से अधिक युवकों के साथ उसके घर में घुस गए थे. पीड़ित ने बताया कि उसके चचेरे भाई को जबरन कार में बैठाकर लेकर चले गए. पीड़िता ने आगे कहा कि बाद में मेरे चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था. गुरुग्राम के सेक्टर-10 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. दोनों बदमाशों ने कपिल के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था.