नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। अब कांग्रेस को मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नुकसान पहुंचा है। यहां सीएम मोहन यादव के दौरे के पहले दिन नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अब भाजपाई हुए विक्रम […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। अब कांग्रेस को मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नुकसान पहुंचा है। यहां सीएम मोहन यादव के दौरे के पहले दिन नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
विक्रम अहाके सोमवार यानी 1 अप्रैल को सीएम हाउस पहुंचकर भाजपा में शामिल हो गए । इसके पहले भी कांग्रेस के 7 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी। बता दें कि छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके लगातार भाजपा प्रदेश नेताओं के संपर्क में थे। अभी मुख्यमंत्री निवास पर छिंदवाड़ा के अन्य कांग्रेस नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि सोमवार यानी 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री चौरई में रोड शो का कार्यक्रम है। जिसके बाद शहपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद रात्रि 8.30 बजे जिला मुख्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में व्यापारियों को भी न्योता भेजा गया है। छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री मंगलवार यानी 2 अप्रैल की सुबह सामाजिक बंधुओं की बैठक में शामिल होंगे।