आसमान से गिरा संकट: राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से आज यानी 23 सितंबर को 8 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग एक पान दुकान के पास रुके हुए थे, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी, जहां 4 बच्चे समते अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए और इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी समेत जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर रवाना हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है.

कैसे करें आकाशीय बिजली से बचाव

इससे पहले बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी. वहीं अक्सर आकाशीय बिजली से बचने के लिए ये बताया जाता है कि किसी सुनसान जगह, बिजली के मीटर या खंभे के पास नहीं खड़े हों. अगर घर से बाहर हैं तो टीन या धातु से बनी छत वाले मकान से दूर रहें. यदि खुले आसमान के नीचे हैं तो जमीन पर ना लेटें और न ही अपने हाथ जमीन पर लगाएं.

आकाशीय बिजली की चपेट में आय बच्चा

जांजगीर चांपा में रविवार को आकाशीय बिजली से बच्चे की मौत हो गई थी. यहां बच्चा पिकनिक माने के लिए आया था. पुलिस के अमुसार पिकनिक मनाने के लिए कुल 22 लोग तालाब के पास पहुंचे थे, तभी तेज हवाओं के साथ बिजली कड़की और उसकी चपेट में 11 वर्षीय चंद्रहास दरवेश आ गया. जब लोग चद्रहास को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भारतीय वायु सेना की जाबांज कमांडो फोर्स का नाम सुनते ही थर-थर कांपते हैं दुश्मन, जानें इसकी वीरता का इतिहास

Tags

EIGHT PEOPLE DIEDINCIDENT IN JORATARAI VILLAGElightningLIGHTNING IN SOMANI
विज्ञापन