लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां एक पत्रकार पर हमले का एक वीडियो सामने आया है. पत्रकार का नाम आबिद अली बताया जा रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आबिद अली अपने घर के बाहर खड़े किसी शख्स से बात कर रहे हैं. इस दौरान 4-5 युवक उनके पास आते हैं और उन्हें बेरहमी से पीटने लगते हैं. दिनदहाड़े मारपीट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच जाता है कि तभी पति को बचाने के लिए पत्नी रिवॉल्वर लेकर घर से बाहर आती है और बदमाशों पर फायर झोंक देती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लखनऊ के काकोरी इलाके की है. वीडियो देखने से जान पड़ता है कि घटना सुबह की है. पत्रकार आबिद अली अपने घर के बाहर खड़े शख्स से बात कर रहे हैं. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल कुछ लोग घात लगाकर उन पर हमला करने वाले हैं. चंद सेकेंड बाद कुछ लोग वहां पहुंचते हैं और आबिद को पीटने लगते हैं. एक शख्स भागकर लोहे की रॉड लेकर आता है और आबिद पर बेरहमी से वार करने लगता है. शोर सुनकर घर के अंदर मौजूद पत्नी को किसी अनहोनी का अंदेशा हो जाता है और वह पति को बचाने के लिए रिवॉल्वर लेकर बाहर निकलती है. बदमाश कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही महिला बदमाशों पर फायर झोंक देती है.
गोली चलते ही बदमाश वहां से जान बचाकर भागने में ही भलाई समझते हैं. जख्मी आबिद संभलते हैं और पत्नी के हाथों से रिवॉल्वर ले लेते हैं मगर तब तक बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं. मारपीट और पति को बचाने की कवायद की यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आबिद अली की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना का सीसीटीवी वायरल होते ही लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.
रिवॉल्वर रानी ने मंडप से प्रेमी को किया किडनैप और फिर हुआ ये..
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…