Advertisement

आपराधिक मानहानि मामला: 2 साल की सजा के ख़िलाफ गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

अहमदाबाद: चार साल पुराने मोदी सरनेम आपराधिक मानहानि मामले में मिली दो साल की सजा के खिलाफ राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे हैं. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दोषसिद्धि को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है. इससे पहले सूरत कोर्ट ने उनकी याचिका ख़ारिज कर दी थी. बता दें, सूरत की निचली अदालत […]

Advertisement
आपराधिक मानहानि मामला: 2 साल की सजा के ख़िलाफ गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
  • April 25, 2023 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद: चार साल पुराने मोदी सरनेम आपराधिक मानहानि मामले में मिली दो साल की सजा के खिलाफ राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे हैं. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दोषसिद्धि को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है. इससे पहले सूरत कोर्ट ने उनकी याचिका ख़ारिज कर दी थी. बता दें, सूरत की निचली अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. साथ ही अदालत ने उनकी एक महीने की जमानत को मंजूर करते हुए सजा के खिलाफ दूसरी अदालत में याचिका दायर करने का समय भी दिया था.

 

सूरत सेशंस कोर्ट ने खारिज की याचिका

गौरतलब है कि मानहानि मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से बड़ा झटका लगा था. सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी. एडिशनल सेशन कोर्ट जज आरपी मोगेरा ने एक लाइन में राहुल की याचिका खारिज की थी. कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने हाई कोर्ट जाने का निर्णय लिया था. अब कांग्रेस नेता ने सूरत कोर्ट के फैसले को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

मोदी सरनेम केस में मिली थी 2 साल की सजा

गौरतलब है कि, मोदी सरनेम वाले मामले में पिछले महीने 23 मार्च को कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के कुछ देर बाद ही उन्हें 30 दिन की जमानत मिल गई थी। इसके बाद अगले दिन उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement