Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CRIME : जिसे बाबा कहकर बुलाया वही बना हैवान, 55 साले के पुजारी ने किया 2 साल बच्ची का रेप

CRIME : जिसे बाबा कहकर बुलाया वही बना हैवान, 55 साले के पुजारी ने किया 2 साल बच्ची का रेप

लखनऊ : बाराबंकी में 55 साल का पुजारी बना हैवान. गांव में पुजारी का काम करने वाले बाबा ने 2 साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बना लिया. रेप करने के बाद आरोपी पुजारी अपने घर में ताला लगाकर भाग गया. परिजनों को बच्ची खून से लथपथ और दर्द से कराहती हुई मिली. […]

Advertisement
CRIME : जिसे बाबा कहकर बुलाया वही बना हैवान, 55 साले के पुजारी ने किया 2 साल बच्ची का रेप
  • November 6, 2023 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ : बाराबंकी में 55 साल का पुजारी बना हैवान. गांव में पुजारी का काम करने वाले बाबा ने 2 साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बना लिया. रेप करने के बाद आरोपी पुजारी अपने घर में ताला लगाकर भाग गया. परिजनों को बच्ची खून से लथपथ और दर्द से कराहती हुई मिली. घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी जाँच शुरू कर दी है.

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत बंकी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में हुई. पीड़ित मासूम के परिजनों ने बताया कि गांव में बाबा अशोक गोस्वामी रहते हैं, जो घर-घर जाकर पूजा-पाठ और पंडिताई का काम करते हैं. वह उसकी दो साल की मासूम बेटी को धोखे से अपने घर ले गया। अशोक गोस्वामी ने घर में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर में ताला लगाकर गांव से भाग गया।

परिजनों को खून से लथपथ और दर्द से कराहती मिली मासूम

जब काफी देर तक बेटी घर नहीं आई तो परिवार को चिंता हुई। वह गांव में उसकी तलाश करने निकल पड़े। उन्हें बच्ची आरोपी बाबा के घर के पास घायल हालत में मिली. बच्ची खून से लथपथ थी और चिल्ला रही थी. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि लड़की के साथ घिनौनी हरकत हुई है. पीड़ित लड़की के परिजनों ने मामले की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर नगर क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी. घायल लड़की को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : SUPREME COURT : स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी पैड मामले की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में टली

Advertisement