Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्राइम न्यूज़: जब टैक्सी चलाने वाला बन गया तस्कर, पुलिस ने पकड़ा तो बताई पूरी कहानी

क्राइम न्यूज़: जब टैक्सी चलाने वाला बन गया तस्कर, पुलिस ने पकड़ा तो बताई पूरी कहानी

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम रविंदर गुप्ता बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले टैक्सी चलाकर परिवार का गुजारा करता था। इस पेशे से जरूरते न चलने पर आरोपी ने आसान तरीका अपना […]

Advertisement
  • May 30, 2022 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम रविंदर गुप्ता बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले टैक्सी चलाकर परिवार का गुजारा करता था। इस पेशे से जरूरते न चलने पर आरोपी ने आसान तरीका अपना लिया। वह जल्द से जल्द व ज्यादा पैसा कमाने के लिए दिल्ली व उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी करने लगा।

आरोपी पर 7 से ज्यादा मामले दर्ज

गौरतलब है कि उसके खिलाफ दिल्ली व गाजियाबाद में ड्रग्स तस्करी के पहले से सात मामले दर्ज हैं। वहीं, इस आरोपी की गिरफ्तारी से क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद में दर्ज ड्रग्स तस्करी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस का ये है कहना

DCP क्राइम ब्रांच के मुताबिक रविंदर गुप्ता उर्फ कमल, को पिछले साल कोरोना के कारण उसे जेल से जमानत दे दी गई थी। तय समय के बीत जाने के बाद भी उसने सरेंडर नहीं किया और फिर से वारदात करने लगा था। आरोपी 2018 के गाजियाबाद में ड्रग्स तस्करी के ऐसे मामले में वांटेड था जिसमें उसके दो साथियों संजीत और अंकुर के पास से 105 किलो चरस बरामद हुआ था। साथ ही इसके साथियों के पास से दो अवैध पिस्टल और 10 राउंड कारतूस भी जब्त किये गए थे। जिसके बाद 28 मई को क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी रविंदर गुप्ता को महिपालपुर से दबोच लिया।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement