कर्नाटक: बागलकोट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला वकील की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स महिला वकील को बुरी तरह से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर महिला के पति के साथ भी मारपीट करने का आरोप है.
इस आठ सेकेंड के वायरल वीडियो में आरोपी शख्स महिला वकील को बेरहमी से पीट रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी पूरी ताकत से महिला पर हमला करता है. वह महिला के पेट पर लात मारता है. जिसके बाद महिला दर्द से कराहने लगती है और पीछे की तरफ हट जाती है. इसके बाद भी आरोपी महिला पर लगातार थप्पड़ों की बौछार करता है. महिला के हाथ में रखे कागज नीचे गिर जाते हैं. लेकिन फिर भी आरोपी शख्स महिला की पिटाई करने से नहीं रुकता।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स का नाम महंतेश है. महिला वकील और आरोपी महंतेश एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. महिला के घरवालों व आरोपी के बीच जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी वजह के चलते ही उसने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महंतेश पर कार्रवाई की है. उसके खिलाफ मारपीट व सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वीडियो में साफ तरीके से दिखाई दे रहा है कि इस घटना के दौरान आसपास बड़ी तादाद में लोग मौजूद है लेकिन कोई भी महिला की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है. हालांकि, घटना के दौरान कुछ लोगों के चिल्लाने की भी आवाज सुनाई दे रहे है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभी
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…