हरियाणा: हिसार CIA टीम ने बाइक चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से 12 बाइक बरामद किया हैं पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरभ, प्रदीप, मोहित, सुरेश और के सुमित के तौर पर हुई है। शान शौकत की जिंदगी जीने के लिए बन गए चोर DSP ने बताया […]
हरियाणा: हिसार CIA टीम ने बाइक चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से 12 बाइक बरामद किया हैं पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरभ, प्रदीप, मोहित, सुरेश और के सुमित के तौर पर हुई है।
DSP ने बताया कि लग्जरी लाइफ जीने के लिए तीन दोस्तों ने बाइक चोरी की साजिश रची। तीनों दोस्त एक पीजी में रहते हैं। आरोपी सौरभ एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है तो आरोपी प्रदीप 12वीं कक्षा पास करने के बाद कुश्ती के दांवपेंच सीख रहा है। जबकि फरार आरोपी सचिन एक भी शैक्षिक कोर्स कर रहा है। सभी आरोपियों ने फरवरी महीने से अपराध के दलदल में कदम रखा था।
DSP ने बताया कि आरोपी पहली बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर खुद ही इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर दिल्ली के कई इलाके जैसे टाउन पार्क, जवाहर नगर, सिविल लाइन थाना एरिया और शहर थाना एरिया से तक़रीबन 20 बाइक चोरी कीं। आरोपी चोरी की गई बाइक को 7-8 हजार में बेच देते और अपने शौक पूरे करते। पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में भी तीन आरोपियों समेत 5 को गिरफ्तार किया है.
फरवरी 2022 में सौरभ, सचिन और प्रदीप ने ऋषि नगर से बाइक चुराई।
मार्च महीने में ऋषि नगर से चार जगह से एक-एक बाइक चुराई।
अप्रैल महीने में टाउन पार्क के बाहर से बाइक चुराकर फरार हुए।