जयपुर: राजस्थान के बीकानेर जिले के एक इलाके में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस की शुरुआती तहकीकात में पता चला कि हत्या के शिकार हुये युवक के अपनी चाची से गलत संबंध थे. इसी के चलते युवक के चाचा ने ही उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मृतका के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के परिजनों और गाँव के लोगों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इंकार करते हुए मोर्चरी पर धरना लगा दिया था. जिसके बाद में परिजनों और पुलिस में सहमति बनने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया.
पुलिस के मुताबिक, इलाके के बेनीसर गांव के पास रविवार को एक शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान कुशाल मेघवाल के तौर पर हुई है. शव बरामद होते ही वहां पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का मुआयना किया. जिसके बाद DSP, SHO समेत FSL की टीम भी मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुशाल मेघवाल के सिर में गहरी चोट थी. वहीं शरीर के संवेदलशील अंगों पर भी चोटों के कई निशान थे. पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पारिवारिक और प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि कुशाल के अपनी चाची से गलत संबंध थे. जिसके चलते उसका चाचा नाराज था. बाद में आरोपी चाचा ने मौका देखकर कुशाल की हत्या कर दी. हत्यारे ने बाद में शव को गांव के पास लाकर पटक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा डालूराम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…