Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्राइम: चुनाव से पहले अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, मामला दर्ज

क्राइम: चुनाव से पहले अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, मामला दर्ज

चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव से पहले अवैध रूप से शराब स्टॉक को लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने इसी मामले में हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी अवैध रूप से शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि […]

Advertisement
liquor stock
  • June 1, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव से पहले अवैध रूप से शराब स्टॉक को लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने इसी मामले में हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी अवैध रूप से शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि यह शराब एल-1 से आई है। इस मामले में पुलिस ने बिना अनुमति के बड़ी मात्रा में शराब स्टॉक करने के आरोप में एक्साइज इंस्पेक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि चुनाव के चलते शराब स्टॉक करने की इजाजत नहीं है।

इस मामले में एक्साइज इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि शहर में एक दुकान में सैकड़ों पेटी शराब का स्टॉक मिला है। लिहाजा, कयास लगाए जा रहे है कि चुनाव से पहले इतनी बड़ी मात्रा में शराब चुनावों में लोगों को बांटने के लिए स्टॉक की गई थी। एक्साइज विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बरामद शराब की पेटियों की गिनती की गई. शराब की पेटियों को गिनने में काफी समय लग गया।

एक्साइज इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि यह शराब एल-1 से आई है, लेकिन यह जगह शराब को स्टॉक करने के लिए विभाग द्वारा अलॉट नहीं की गई है. सविता कुमारी ने आगे बताया कि राज्य में आचार संहिता के चलते किसी को भी शराब स्टॉक करने की इजाजत नहीं है। इसलिए इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

भारी मात्रा में शराब बरामद

दरअसल दुकान के अंदर भारी संख्या में शराब की बोतलें और बीयर के कैन रखे गए थे। शराब की बोतलें बड़े बड़े गत्ते के डिब्बों में रखी गई थी। जब एक्साइज ने इसे गिना तो विभिन्न ब्रांड की कुल 192 पति शराब बरामद हुई. जिसमें से 43 पेटी अंग्रेजी शराब तो 149 पेटी बीयर ब्रांड की शामिल थी.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement