पटना: बिहार के गया जिला के एक इलाके से सुरक्षाबलों की टीम ने लगभग एक करोड़ रुपये कीमत की नशीले पदार्थों की खेप बरामद की है. बुधवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. सीमा सुरक्षा बल (SSB) और पुलिस की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर जंगल में स्थित एक मकान पर छापेमारी […]
पटना: बिहार के गया जिला के एक इलाके से सुरक्षाबलों की टीम ने लगभग एक करोड़ रुपये कीमत की नशीले पदार्थों की खेप बरामद की है. बुधवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
सीमा सुरक्षा बल (SSB) और पुलिस की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर जंगल में स्थित एक मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ (drugs) बरामद किया है. ज़ब्त किये गए पदार्थो की सूची है:
4,100 किलोग्राम डोडा,
150 किलोग्राम तरल अफीम,
400 ग्राम ब्राउन शुगर,
20 किलोग्राम गांजा।
जब्त हुए मादक पदार्थ की इंटरनेशनल मार्केट में लगभग एक करोड़ रुपये कीमत आंकी जा रही है.
SSB कमांडेंट ने बताया कि मंगलवार की रात की गई छापेमारी में घरों के अंदर छिपा कर रखा गया डोडा और तरल अफीम बरामद किया गया. डोडा को प्लास्टिक के पैकेट में पैक कर तस्करी की तैयारी की जा रही थी. इसको रात में जीटी रोड पहुंचाने की योजना थी. मगर मुखबिरों व खुफिया सूचना के आधार पर जवानों को लेकर गांव की घेराबंदी कर दी गई. सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीण घर छोड़कर फरार हो गए. छापेमारी में 277 बैग डोडा, 150 किलो तरल अफीम, 20 किलो गांजा और 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
SSB कमांडेंट ने बताया कि छापेमारी के दौरान राजेश सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ व आगे की कार्रवाई जारी है. जब्त नशीले पदार्थ को बुधवार की देर शाम छह ट्रैक्टरों में भर कर थाना लाया गया.