नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में दूसरे लड़के से दोस्ती करने पर गुस्साए एक शख्स ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की और फिर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। पीड़ित लड़की ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो उसे धक्का दे दिया। इसके बाद वह दीवार से जा टकराई और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लड़की की मां ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतका 23 वर्षीय शीला अपने परिवार के साथ उत्तम नगर इलाके में साथ रहती थी। उसके पिता मकान बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर हैं। आरोपी 27 वर्षीय विकास भी उत्तम नगर में रहता है। अधिकारी ने बताया कि रविवार को अस्पताल से लड़की की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली।
मामले की जानकारी मिलते ही उत्तम नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची, जहां मृतका शीला की मां संगीता मिली। संगीता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और शीला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि शीला की दोस्ती विकास से थी। विकास आपराधिक वारदातों में संलिप्त व्यक्ति है। पुलिस ने विकास को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। कई महीने जेल में रहने के बाद 12 मई को ही विकास गाजियाबाद स्थित डासना जेल से छूटकर वापस घर आया था। और घर आकर उसने वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि आरोपी ने जेल से बाहर आकर शीला से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन शीला ने उसका फोन नहीं उठाया।
पीड़िता की माँ संगीता के बयान के बाद उत्तम नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी पुलिस ने बचने के लिए अपने दोस्तों के घर जा छिपा था। पुलिस ने दोस्तों के घर दबिश दी तो आरोपी अपने घर आ पहुंचा, जहां से पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया।
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…