एनसीआर: नोएडा पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का राजफास किया है. दरअसल पुलिस ने इस गिरोह के 5 लोगों की गिरफ्तारी की है. गौरतलब है कि सभी आरोपी 200 से अधिक कारों और मोटरसाइकिलों की चोरी में शामिल रहे है. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से दो कारें और 12 मोटरसाइकिल और अन्य चीजे बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि ये लोग एनसीआर से गाड़ियां चुराकर बुलंदशहर के जहांगीराबाद में गाड़ियों को काटते थे और उनके पुर्जों को अलग-अलग जगहों में बेच देते थे.
पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश एस ने इस बारे में बताया कि पुलिस ने मंगलवार को गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम है:
नवमुद्दीन,
तनवीर,
शाह आलम,
रिजवान
मोहित कुमार
डीसीपी (DCP) ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने एनसीआर के अलग-अलग जगहों से चोरी किया गया सामान बरामद किया है. चोरी किये गए सामान में पुलिस को 2 कारें, 12 मोटरसाइकिल, 74 टायर (बिन रिम के), 37 टायर (रिम समेत), 11 सीएनजी गैस सिलेंडर आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ईद के बाद से अब तक 50 से ज्यादा गाड़ियां चुराई है और एनसीआर से 200 से ज्यादा गाड़ियां चोरी की है। बताया जा रहा है कि इनका एक साथी अभी फरार है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 (चोरी) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…