चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक से सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है. दरअसल, रोहतक के गांव भाली आनंदपुर की एक महिला से केंद्र सरकार में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठग लिए गए. जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश के नोएडा […]
चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक से सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है. दरअसल, रोहतक के गांव भाली आनंदपुर की एक महिला से केंद्र सरकार में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठग लिए गए. जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली दो बहनों और उनकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में रहने वाली पिंकी से केंद्र सरकार में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगे गए. इस मामले में पिंकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति सुनील कुमार हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर थे, जिनका 8 साल पहले 2014 में देहांत हो गया था। अपने पति की देहांत के बाद वह खुद सरकारी नौकरी की तैयारी करने में लग गई। पीड़िता का भाई मनदीप नौ सेना में कार्यरत है, जहां उसकी जान-पहचान नोएडा में रहने वाली सनत मिश्रा से हुई। सनत भी नौ सेना में है।
इसके बाद सनत ने पीड़िता के भाई को बताया कि उसकी बहन अंतरा चक्रवर्ती केंद्र सरकार के तहत दिल्ली में वरीय पद पर कार्यरत हैं। इसके बाद उसकी अंतरा से जान-पहचान हो गई। अंतरा ने प्रस्ताव दिया कि वह उसकी केंद्र सरकार के तहत सरकारी नौकरी लगवा देगी, इसके लिए 21 लाख रुपये लगेंगे।
जिसमें से 20 लाख पहले देने होंगे, जबकि एक लाख नौकरी लगने के बाद देने हैं। जिसके बाद पीड़िता व उसके भाई ने दो बार में 20 लाख रुपये दे दिए। बाद में पता चला कि न तो आरोपियों ने नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस किए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अंतरा, उसकी बहन व मां के खिलाफ धोखा-धड़ी का मामल दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।