शनि की साढ़े साती बताने के लिए मशहूर दाती महाराज पर उनकी ही शिष्या ने रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज से कई सवाल किए. इन सवालों में कई सवाल ऐसे थे जिनका उत्तर दाती महाराज संतोषजनक नहीं दे पाए. क्राइम ब्रांच ने उन्हें शुक्रवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है.
नई दिल्लीः अपनी ही शिष्या से रेप के आरोप में फंसे दाती महाराज मंगलवार दोपहर 3 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. करीब 3.15 बजे से उनसे पूछताछ और सवाल-जवाब शुरू हुए. ये सिलसिला करीब सात घंटे तक चला. सूत्रों के अनुसार इन सात घंटों नें दाती महाराज से करीब 200 सवाल किए गए. बता दें कि ये सवाल क्राइम ब्रांच ने पहले से ही तैयार कर रखे थे.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार दाती महाराज ने कई सवालों का तो जवाब दिया लेकिन कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. कई सवालों के जवाबों पर क्राइम ब्रांच दाती महाराज से संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते दाती महाराज को शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जिसमें दाती महाराज से उन्हीं के जवाबों पर सवाल किए जाएंगे. साथ ही दाती महाराज द्वारा द्वारा क्राइम ब्रांच के सामने रखे गए तथ्यों की जांच भी कराई जाएगी कि उनमें कितनी सच्चाई है.
दाती महाराज से पूछे गए 200 सवालों में से कुछ सवाल
1) जिस वक्त पीड़िता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया उस वक़्त दाती कहां थे?
2) अगर वो दिल्ली से बाहर थे तो कहां थे और क्यो गए थे और कितने दिन तक थे?
3) क्या उस वक़्त अशोक अनिल अर्जुन और अन्य दोनो महिलाएं भी उनके साथ थे?
4) अगर अशोक अर्जुन अनिल और दोनो महिलाएं उनके साथ नही थी तो बलात्कार की वारदात के दिन ये सब कहां थे?
5) इन सभी का आश्रम में क्या काम था, क्या क्या ज़िम्मेदारियां इनको दी गई थीं?
6) जब पीड़ित को बलात्कार की वारदात को अंजाम देने के लिए ले जाया जाता था तो क्या कहकर ले जाया जाता था?
बता दें कि शनि की साढ़े साती बताने के लिए मशहूर दाती महाराज पर उनकी शिष्या ने रेप का आरोप लगाया था. जिसके चलते दाती महाराज पर केस दर्ज किया गया था. महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह लोक-लाज के डर से चुप रही थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और इस मामले में छानबीन कर रही है.
असमः नाबालिग से रेप के आरोपी पिता ने कोर्ट परिसर में पत्नी की हत्या, बताई ये वजह