Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Crime: लड़की से दोस्ती के पीछे हुई मारपीट, एक की मौत, जानें पूरा मामला

Crime: लड़की से दोस्ती के पीछे हुई मारपीट, एक की मौत, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: दिल्ली के मधु विहार इलाके के एक पार्क में रविवार शाम एक लड़की से दोस्ती करने को लेकर लड़कों के दो समूहों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि दोनों समूहों में लड़ाई के बाद एक लड़के के सीने में धारदार हथियार घोंप दिया गया. इस वारदात के बाद मौके पर ही उस […]

Advertisement
crime scene
  • May 30, 2022 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मधु विहार इलाके के एक पार्क में रविवार शाम एक लड़की से दोस्ती करने को लेकर लड़कों के दो समूहों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि दोनों समूहों में लड़ाई के बाद एक लड़के के सीने में धारदार हथियार घोंप दिया गया. इस वारदात के बाद मौके पर ही उस लड़के की मौत हो गई. इतना ही नहीं, उसे बचाने आए दोस्त को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मधु विहार थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर वारदात की जांच शुरू कर दी है।

लड़की से दोस्ती के पीछे किया कत्ल

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट चुकी है. पुलिस पार्क के पास लगे कैमरों की CCTV फुटेज को भी खंगाल रही है। मरने वाले लड़के का नाम अमान बताया जा रहा है. अमान अपने परिवार के साथ गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी में रहता था। मृतक के परिवार में माता-पिता समेत कई लोग हैं। रविवार शाम को वह अपनी कालोनी में रहने वाले तीन दोस्तों अरमान, हमीदुल और राम सागर के साथ आइपी एक्टेंशन के पास पृथ्वीराज चौहान वाटिका पार्क में गया था। पुलिस के मुताबिक पार्क में पहले से कुछ लड़के बैठे हुए थे। जिसके बाद यहां अमान और उसके दोस्तों का लड़कों से एक लड़की से दोस्ती को लेकर झगड़ा हो गया।

हत्या के आरोपी फरार

गौरतलब है कि बात बढ़ने पर युवकों के दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच एक पक्ष के किसी लड़के ने अमान के सीने में धारदार हथियार घोंप दिया। जब अरमान ने अमान को बचाने की कोशिश की तो लड़को ने उसके पैर पर भी हमला कर दिया। यह देख पार्क में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के बाद आरोपी लड़के मौके से फरार हो गए। हमीदुल व रामसागर ने किसी तरह अमान और अरमान को अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद यहां डाक्टरों ने अमान को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस अमान के दोस्तों से पूछताछ कर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Tags

Advertisement