रायपुर: छत्तीसगढ़ में जुर्म के एक पुराने मामले में पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया है. आरोप है कि करीब 9 साल पहले एक नाबालिग लड़की को शादी का भरोसा दिला कर उसे अपने साथ एक युवक विशाखापट्टनम भगा ले गया था. इस बीच उसने नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर शादी करने की बात कही. नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की को 27 वर्षीय प्रमोद कुमार गुप्ता 2013 में अपने साथ ले गया था. आरोपी 2013 से लगातार लड़की से शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच 2019 में आरोपी प्रमोद पीड़िता को अपने साथ विशाखापट्टनम लेकर गया, जहां उसकी मांग में सिंदूर भर कर कहा कि तुम मेरी बीवी हो. जिसके बाद एक लॉज में तीन दिन तक लगातार शारीरिक शोषण किया. वापस लौटने के बाद पीड़िता से शादी करने का आश्वासन दे कर टाल मटोल करता रहा.
युवक के टाल-मटोल पर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी प्रमोद भाग गया. पुलिस ने आरोपी की तकनीकी आधार काफी जाँच की, पर आरोपी बार-बार जगह बदल रहा था. इससे पकड़ में नहीं आ रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी झारखंड रांची में है. पुलिस ने जहां से आरोपी प्रमोद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से पूछताछ करने पर आरोपी पहले टालमटोल करता रहा. फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मामले में युवक को गिरफ्तार कर इसे न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभी
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…