Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्राइम: शादी के बहाने नाबालिग लड़की को भगा ले गया, मांग में सिंदूर भर करता रहा रेप

क्राइम: शादी के बहाने नाबालिग लड़की को भगा ले गया, मांग में सिंदूर भर करता रहा रेप

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जुर्म के एक पुराने मामले में पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया है. आरोप है कि करीब 9 साल पहले एक नाबालिग लड़की को शादी का भरोसा दिला कर उसे अपने साथ एक युवक विशाखापट्टनम भगा ले गया था. इस बीच उसने नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर शादी करने की […]

Advertisement
crime news
  • May 16, 2022 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जुर्म के एक पुराने मामले में पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया है. आरोप है कि करीब 9 साल पहले एक नाबालिग लड़की को शादी का भरोसा दिला कर उसे अपने साथ एक युवक विशाखापट्टनम भगा ले गया था. इस बीच उसने नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर शादी करने की बात कही. नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मांग में सिंदूर भर करता रहा रेप

पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की को 27 वर्षीय प्रमोद कुमार गुप्ता 2013 में अपने साथ ले गया था. आरोपी 2013 से लगातार लड़की से शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच 2019 में आरोपी प्रमोद पीड़िता को अपने साथ विशाखापट्टनम लेकर गया, जहां उसकी मांग में सिंदूर भर कर कहा कि तुम मेरी बीवी हो. जिसके बाद एक लॉज में तीन दिन तक लगातार शारीरिक शोषण किया. वापस लौटने के बाद पीड़िता से शादी करने का आश्वासन दे कर टाल मटोल करता रहा.

घर से फरार हो गया था आरोपी

युवक के टाल-मटोल पर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी प्रमोद भाग गया. पुलिस ने आरोपी की तकनीकी आधार काफी जाँच की, पर आरोपी बार-बार जगह बदल रहा था. इससे पकड़ में नहीं आ रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी झारखंड रांची में है. पुलिस ने जहां से आरोपी प्रमोद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से पूछताछ करने पर आरोपी पहले टालमटोल करता रहा. फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मामले में युवक को गिरफ्तार कर इसे न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है.

 

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभी

Tags

Advertisement