रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक कार से 80 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. बताते चलें, नगद रकम एक पीली रंग की बोरी से बरामद की गई थी. इस बोरी की कीमत 15 से 20 रुपये अनुमानित बताई जा रही है. गौर करने वाली बात है कि बड़े ही शातिराना तरीके से कार की सीट के नीचे चेम्बर बनाकर इन पैसों को रखा गया था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक सफेद रंग की महेन्द्रा TUV कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकवाया।
पुलिस के मुताबिक कार में बैठे ड्राइवर और उसके पूछताछ में गोलमोल जवाब देने के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन में पीछे के सीट के नीचे बनाये गए चेम्बर में एक पीले रंग की बोरी में भारी मात्रा में नगदी रकम बरामद किया। बाद में इस रकम की गिनती कर इसकी कीमत 80 लाख रुपये पता चली. इतने पैसों को बोरी में देख पुलिस भी हैरान रह गई. जिसके बाद पुलिस ने बरामद 80 लाख रूपये एवं घटना में इस्तेमाल महिन्द्रा TUV गाड़ी को जब्त किया।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ IPC की 41 ( 14 ) / 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों ही आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है व इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
1) भार्गव पटेल उम्र 27 साल
2) सहयात्री जयेश कुमार भोलाभाई उम्र 28 साल
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…